बारिश के बीच गिरी मकान की दीवार, 3 साल की बच्ची की मौत, 9 लोगों पर गिरी 400 साल पुराने महल की दीवाल, परिवार के पांच लोगों समेत सात की गई जान

Wall of house fell amid rain 3 year old innocent girl died wall of 400 year old palace fell on 9 people three lost their lives in the accident

बारिश के बीच गिरी मकान की दीवार, 3 साल की बच्ची की मौत, 9 लोगों पर गिरी 400 साल पुराने महल की दीवाल, परिवार के पांच लोगों समेत सात की गई जान

बारिश के बीच गिरी मकान की दीवार, 3 साल की मासूम बच्ची की मौत

बलरामपुर/राजपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारिश की वजह से दीवार गिरने से एक बच्ची की दबकर मौत हो गई. बताया गया कि बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरने से सो रही 3 साल की मासूम बालिका की मलबे में दबकर मौत हो गई. बालिका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करवां के कोड़ाकूपारा निवासी 3 साल की बालिका अर्चना कोड़ाकू अपने पिता प्रेमसाय व मां के साथ सोमवार की रात सोई थी. इसी बीच अलसुबह करीब 3-4 बजे के बीच कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई.
इससे बालिका की दीवार के मलबे में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना में परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोट आई. खबर मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम के बाद बालिका शव मंगलवार को उनके परिजन को सौंप दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

 9 लोगों पर गिरी 400 साल पुराने महल की दीवाल, परिवार के पांच लोगों समेत सात की गई जान

दतिया : मध्य प्रदेश के दतिया में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां 9 लोगों पर 400 साल पुरानी दिवार गिरने की वजह से 3 की मौत हो गई. वही 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद पुलिस और SDRF की टीम लगातार लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. इधर, हादसे के बाद से इलाके में हड़कप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर संदीप मकीन और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा समेत कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद है,
यह पूरी घटना दतिया के खलका पुरा वार्ड की है। जहां आज सुबह बारिश के चलते किले की दीवार अचानक ढहकर कच्चे मकान और झोपड़ियों पर गिर गई. जिसमे दबने की वजह से 7 की मौत हो गई वही 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.2 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
हादसे में निरंजन वंशकार उम्र 60 साल, उनकी पत्नी ममता उम्र 55 साल, बेटी राधा उम्र 25 साल, दो बेटे सूरज वंशकार उम्र 18 साल और शिवम वंशकार उम्र 22 साल समेत निरंजन की बहन प्रभा उम्र 56 साल और बहनोई किशन पिता पन्ना लाल उम्र 60 साल की मौत हो गई. किशन ग्वालियर का रहने वाला था और करीब 15 साल पहले ससुराल में ही बस गया था.
हादसे में निरंजन के दूसरे बहनोई मुन्ना पिता खित्ते वंशकार उम्र 59 साल और उनका बेटा आकाश उम्र 25 साल घायल हुए हैं. दोनों के सिर और पैरों में चोट है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि यह दीवार 400 साल पुरानी है. इसे सन् 1629 में तत्कालीन राजा इंद्रजीत ने बनवाया था. दतिया में बीते 30 घंटे से बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश की वजह से यह दीवार कमजोर हो गई और भरभरा कर गिर गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb