एक महीने का राशन देकर दुकान संचालक दो माह के राशन पर फिंगर प्रिंट, विधायक के सामने ग्रामवासियों ने दुकान संचालक की खोल दी पोल
After giving one month ration the shop operator fingerprint was on two months ration the villagers exposed the shop operator in front of the MLA
जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के ग्राम पंचायत चोकनार में सरकारी राशन वितरण में भारी गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है. बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के सामने हाजिर होकर ग्रामवासियों ने विस्तार से बताया कि एक महीने का राशन देकर दुकान संचालक दो महीने के राशन पर फिंगर प्रिंट लेते हैं.
राशन वितरण में भारी गड़बड़ी हो रही
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी राशन वितरण दुकान में राशन वितरण के काम में जुटे लैमप्स संचालक द्वारा राशन में भारी गड़बड़ी करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि समूह के द्वारा उनसे दो महीने के राशन वितरण में फिंगर प्रिंट मशीन में लिया जा रहा था और वितरण सिर्फ एक महीने का किया जा रहा था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज किया.
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार के समय या पुरानी व्यवस्था के मुताबिक प्राथमिकता हितग्राही वाले परिवारों को न्यूनतम 35 किलो राशन देने का प्रावधान था. ऐसे परिवारों को जो पांच सदस्यों से ज्यादा होने पर प्रति सदस्य 7 किलो राशन दिया जाता था. लेकिन नए राशन कार्ड कुछ और ही इशारा कर रहा हैं मतलब नए राशन कार्ड की ऊपर प्रधानमंत्री की फोटो लगी है. इसके पिछले कवर पर निर्देशों की कंडिका को देखकर मालूम होता हैं कि राशन के न्यूनतम कोटा जो 35 किलो होता था. इसकी सीमा को खत्म कर परिवार के सदस्यों की तादाद के आधार पर राशन आबंटित किया जाएगा. पुरानी व्यवस्था में परिवार में सदस्यों की तादाद अगर तीन हैं तो भी उस परिवार को भी न्यूनतम 35 किलो राशन दिया जाता था. लेकिन नए राशन कार्ड के मुताबिक परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो के आधार पर गणना कर राशन दिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



