ऑटो और बाइक में भिड़ंत, एक की मौके पर मौत, 4 गंभीर, घर में घुसा भारी वाहन, ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बेटी की मौत, पिता घायल
Collision between auto and bike, one died on the spot, 4 serious, heavy vehicle entered the house, driver arrested, truck hit the bike, daughter died, father injured

ऑटो और बाइक में भिड़ंत, एक की मौके पर मौत, 4 गंभीर
जगदलपुर/दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के कसोली गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो में सवार जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही इस घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल भी हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गुटपाल में चल रहे मेले को देखने के लिए गीदम से एक ऑटो में 10 लोग सवार होकरगए हुए थे. जहां से देर शाम ऑटो से वापस घर लौटने के दौरान कसोली के पास एक तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई.
इस हादसे में जहाँ ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोगों को गंभीर चोट आई. हादसे की जानकारी लगते ही सभी घायलों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया. एक का इलाज गीदम में चल रहा है. तो वहीं 2 ग्रामीणों को दंतेवाड़ा में भर्ती किया गया है. जबकि एक की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक गीदम क्षेत्र का ही बताया जा रहा है.
सुकमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 ग्रामीण घायल
सुकमा जिले के गादीरास इलाके के एटपाल निवासी 50 ग्रामीण रामाराम मेला देखने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। गोलाबेकुर के पास अचानक से मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस घटना में 15 ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां एक की हालात नाजुक होने की बात कही जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
घर में घुसा भारी वाहन, ड्राइवर गिरफ्तार
कोरबा : प्रगति नगर-कोरबा मार्ग पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दर्री क्षेत्र में हसदेव नदी पर बने नए पुल के पास एक फ्लाई ऐश कैप्सूल वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक कच्चे मकान में जा घुसा. गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के डेम नया पुल चौक के पास की है.
मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजे फ्लाई ऐश से लदा भारी वाहन तेज गति से गुजर रहा था. तभी चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और ट्रक मकान में जा घुसा. इस हादसे में घर के अंदर रखे टीवी, फ्रीज, कूलर, पेड समेत राशन सामान चकनाचूर हो गए.
घटना की तेज आवाज से आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक प्रगति नगर मार्ग पर पहले भी कई वाहन हादसों का शिकार हो चुके हैं.
लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं. इसलिए वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पुल के दोनों तरफ और इस मार्ग पर रंबल स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. जिस मकान में वाहन घुसा. वहां रहने वाले परिवार के लोग फिलहाल दूसरी जगह निवास कर रहे थे. अगर वे वहां मौजूद होते. तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बेटी की मौत, पिता घायल
कांकेर : कांकेर जिले में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बेटी की मौत हो गई. बाइक में बाप-बेटी सवार थे. हादसे में बेटी की मौत हो गई. वहीं पिता को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के माटोली चौक की है.
मिली जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्री बाइक में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच पखांजूर से भानुप्रतापपुर धान लेकर जा रही ट्रक ने बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना से मृतक के घर में मातम छा गया है.
पखांजूर थाना के टीआई ने बताया कि धान से भरा ट्रक पखांजूर से भानुप्रतापपुर जा रहा था. ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक में पिता और उनकी बेटी जा रहे थे. घटना में युवती की मौत हुई है. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI