सड़क हादसे में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा का एक्सीडेंट, 5 घायल, महेंद्र कर्मा की बेटी को इलाज के लिए रायपुर किया गया रेफर

Dantewada District Panchayat President Tulika Karma met with an accident 5 injured Mahendra Karmas daughter referred to Raipur for treatment

सड़क हादसे में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा का एक्सीडेंट, 5 घायल, महेंद्र कर्मा की बेटी को इलाज के लिए रायपुर किया गया रेफर

दंतेवाड़ा/रायपुर : दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा का टोका पाल के पास जबरदस्त हादसा हुआ है. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई है. उन्हें और उनके सुरक्षा कर्मियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया. जिसके बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. यह घटना परपा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे -63 में मारेंगा के पास हुई है.
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्हें डिमरापाल जिला अस्पताल लाया गया. जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया.
इसके साथ ही उनका गन मैन रमेश कुमार सिदार और ड्राइवर अक्की सिंह भी घायल हो गए हैं. वहीं दूसरी कार में एक दंपती जिसमे मीनाक्षी ठाकुर, रुपसिंह ठाकुर और बेटा गवेन्द्र ठाकुर को भी चोट आई है. जिन्हें भी इलाज के लिए मेकाॅज लाया गया. 
मिली जानकारी के मुताबिक तूलिका कर्मा की गाड़ी और सामने से आ रही वाहन में जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में तूलिका गंभीर रुप से घायल हो गई. उन्हें एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल तूलिका कर्मा को रायपुर रेफर कर दिया गया. बता दें कि घायल तूलिका कर्मा झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की बेटी है.
मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दंतेवाड़ा निवासी तूलिका कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अपने गनमैन रमेश कुमार सिदार 34 वर्ष के अलावा ड्राइवर अक्की सिंह 30 साल के साथ जगदलपुर आ रहे थे. तभी अचानक से परपा क्षेत्र के राजुर के पास सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई.
हादसे में कार सवार दंपती जिसमे मीनाक्षी ठाकुर, रुपसिंह ठाकुर और बेटा गवेन्द्र ठाकुर को भी चोट आई. जिसे इलाज के लिए मेकाज लाया गया. घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी परपा के साथ ही अन्य स्टाफ व अधीक्षक डॉक्टर अनुरुप साहू भी मौके पर पहुँचे. घटना के बाद शहर जिला कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सुशील मौर्य के अलावा अन्य नेता पहुँचे. जहां जिला पंचायत अध्यक्ष का एक्स रे करने के साथ ही प्राथमिक उपचार शुरु किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb