सांसद भोजराज नाग और ठेकेदार के बीच हुई मोबाईल पर तनातनी का माहौल, बहसबाजी और गाली गलौज, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
There was a tense situation between MP Bhojraj Nag and the contractor on mobile, arguments and abuses, the video is going viral

कांकेर/रायपुर : निर्माण कार्यों के भुगतान के मसले पर ठेकेदार और कांकेर सांसद भोजराज नाग के बीच बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ है. ठेकेदार ने सांसद को अपशब्द भी कहा. जिससे गुस्साए पुलिस कर्मियों ने एफआईआर के लिए कहा.
अंतागढ़ में कुछ लोगों ने शनिवार को सांसद भोजराज नाग के सामने अपने काम लगाए गए ट्रैक्टरों के भुगतान राशि जो पिछले एक साल से रुकी है के भुगतान के लिए ठेकेदार से दिलवाने को कहा.
अंतागढ़ में सांसद भोजराज नाग और विधायक विक्रम उसेंडी रावघाट के विषय पर आतुरबेडा में बैठक ले रहे थे. इसी दौरान कांकेर सांसद भोजराज नाग के सामने अपने काम लगाए गए ट्रैक्टरों के भुगतान राशि जो पिछले एक साल से रुकी हुई थी उसी के भुगतान के लिए ठेकेदार से दिलवाने को कहा. तभी फोन पर बात करते-करते पर ठेकेदार पर सांसद नाग भड़क उठे.
इस पर फोन पर बात करते सांसद नाग ठेकेदार पर भड़क गए. फोन पर सांसद और ठेकेदार दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे. नाराज सांसद ने ठेकेदार को अभद्र भाषा का और गाली-गलौज कर दी. इस मामले के बाद सांसद ने पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
नोट:- वीडियो में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है
Youtube का वीडियो