पटवारी गया ससुराल, सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवरात चोरी, पुलिस ने चोर और खरीददार समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Gold jewellery was stolen by breaking the lock of the vacant house of a Patwari police arrested a total of 4 accused including the thief and the buyer and sent them to jail

पटवारी गया ससुराल, सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवरात चोरी, पुलिस ने चोर और खरीददार समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर : प्रार्थी रविकान्त सोनी उम्र 34 साल निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) ने 16 जुलाई 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम पाकरगांव में पटवारी के पद पर पदस्थ है 9 जुलाई 2024 को सुबह 11:30 बजे प्रेमनगर पत्थलगांव स्थित अपने निजी मकान को ताला लगाकर अपने ससुराल लातेहार झारखंड गया था. और इसका छोटा भाई जो रायगढ़ रोड पत्थलगांव में रहता है देख-रेख करने बोला था.
15 जुलाई 2024 को दिन करीब 11 बजे इसका छोटा भाई ने मोबाईल फोन से बताया कि इसके मकान का दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ है. अलमारी खुला हुआ है. बताने पर वापस आकर देखा तो अलमारी में रखा लटकन 6 नग, लाकेट 4 नग, अंगुठी 1 नग, चैन 1 नग, नथिया 1 नग, झुमका 2 नग, नेकलेस 1 नग सभी सोने का कीमत  2,63,019 /- को कोई अज्ञात व्यक्ति घर का दरवाजा का कुंदा को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी का लाॅक तोड़कर चोरी कर ले गया.
इस रिपोर्ट पर धारा 305, 331 (4) भा.न्या.सं. का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा (स्थानीय मुखबीर तंत्र) को एक्टिव कर मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों की पतासाजी करने के निर्देश दिये गये थे. उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी माल मशरुका का पतासाजी किया जा रहा था
मुखबिर की खबर पर संदेही आरोपी अनुज टंडन निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 13-14 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात में यह और इसका साथी मुकेश नामदेव उर्फ गोलू मिलकर प्रार्थी के मकान दरवाजा का ताला तोड़कर उपरोक्त मशरुका को चोरी कर अपने पहचान के मनोज सिंह निवासी दर्रापारा पत्थलगांव को चोरी का मशरुका बिक्री करने के लिए सम्पर्क कर तुलसी सोनी निवासी बर्फ फैक्ट्री गली पत्थलगांव के पास चोरी की कुछ मशरुका को 2,93,000 /- रूपये में बिक्री किये हैं.
आरोपी अनुज टंडन के बयान के आधार पर अन्य सहयोगी आरोपियों को भी हिरासत में लेकर आरोपियों अनुज टंडन ऊर्फ गोलू उम्र 21 साल निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव, मुकेश नामदेव उर्फ गोलू उम्र 20 साल निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव, मनोज सिंह उम्र 44 साल निवासी दर्रापारा पत्थलगांव, और तुलसी सोनी उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 बर्फ फैक्ट्री गली पत्थलगांव थाना पत्थलगांव के बयान पर आरोपियों से सोने का 1 नग हार, 1 नग नथनी, 1 नग चैन, 2 नग कान का झुमका, 1 नग अंगूठी, 1 नग मंगलसूत्र का लाकेट, 1 नग लाकेट, घटना में इस्तेमाल 1 नग पेचकस, चोरी का सोना बेचकर खरीदा गया 1 नग स्कूटी, नगदी रकम 30000 रुपये कुल कीमत 5,60,000 /- (पांच लाख साठ हजार रुपए) को गवाहों के सामने 26 अगस्त 2024 को जब्त किया गया.
प्रकरण में धारा 317 (2), 3 (5) भा.न्या.संहिता जोड़ा गया है. मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ सबुत सबूत पाये जाने से पाये जाने से उन्हें 26 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb