छत्तीसगढ़ में आकर्षक झांकी के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा, मुख्यमंत्री ने दही हांडी फोड़कर गोविंदा टोलियों का किया उत्साहवर्धन

A grand procession was taken out in Chhattisgarh with an attractive tableau the Chief Minister encouraged the Govinda groups by breaking Dahi Handi

छत्तीसगढ़ में आकर्षक झांकी के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा, मुख्यमंत्री ने दही हांडी फोड़कर गोविंदा टोलियों का किया उत्साहवर्धन

मुख्यमंत्री ने दही हांडी फोड़कर गोविंदा टोलियों का किया उत्साहवर्धन

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में आयोजित विशाल दही हांडी उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. विशाल दही हांडी कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई गोविंदा टोलियों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री साय ने दही हांडी फोड़ कर गोविंदा टोलियों का उत्साहवर्धन किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दही हांडी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीला से हमें जीवन जीने की कला सिखाई है. महाभारत में श्रीकृष्ण ने अन्याय के विरुद्ध लड़ने का संदेश दिया. अन्याय के खिलाफ लड़ना ही सबसे बड़ा धर्म है. भगवान श्रीकृष्ण ने हमें कर्म की प्रधानता की शिक्षा दी है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि श्रीकृष्ण प्रकृति प्रेमी थे. जब हम भगवान कृष्ण को याद करते हैं तो हमें यमुना नदी का किनारा याद आता है. बांसुरी की तान याद आती है और गौ माता का झुंड याद आता है. सनातन धर्म में प्रकृति की पूजा की जाती है. पीपल, बरगद आदि वृक्षों को पूजनीय माना गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे अपनी माँ के नाम से एक पेड़ जरूर लगाएं. भगवान कृष्ण के प्रति भी हमारी सच्ची श्रद्धा तभी प्रकट होगी, जब हम एक पेड़ मां के नाम लगाकर प्रकृति के प्रति अपना दायित्व पूरा करेंगे.
इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक किरण सिंहदेव, ईश्वर साहू, गुरु खुशवंत साहेब, मोतीलाल साहू तथा स्वामी राजीव लोचन महाराज, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बसंत अग्रवाल और आयोजन समिति के सदस्य सहित विशाल जनसमूह उपस्थित था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

राधा-श्रीकृष्ण मंदिरों में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

रायपुर के सभी राधा-श्रीकृष्ण मंदिरों में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। भगवान श्याम का 5251वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास केसाथ के साथ मनाया गया.
रायपुर के सभी राधा-श्रीकृष्ण मंदिरों में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। भगवान श्याम का 5251वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रात 12 बजे के बाद सभी मंदिर जय श्रीकृष्ण और राधे-राधे की जयघोष से गूंज उठे। मंत्र, आरती और शंखनाद से पूरा परिसर गूंजता रहा.
रायपुर के दुधाधारी मंदिर स्थित राधा श्रीकृष्ण मंदिर में राधे-राधे के जयघोष से पूरा मंदिर गूंजयमान हो उठा। जैतूसाव मठ और समता कॉलेनी स्थित राधा श्रीकृष्ण मंदिर में सांस्कृतिक भजनों के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। वहीं खाटू श्याम मंदिर में श्रद्दालु देर रात तक भगवान माधव की भक्ति में लीन रहे। वहीं श्री राधे-रास बिहारी मंदिर इस्कान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचे। यहां का नजारा मधुरा से कम नहीं था। मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर पहली बार यहां जन्माष्टमी मनाई गई। युवा भगवान के भजनों पर झूमते गाते नजर आये। पहली बार बने भव्य इस्कान मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्दालुओं का तांता लगा रहा.
इस्कान मंदिर जन्मोत्सव देखकर हर कोई श्याम की भक्ति में डूब गया। यहां भगवान नये मंदिर से पुराने मंदिर तक पालकी में सवार होकर निकले। मंगल आरती के साथ पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।यहां शाम से रात 12 बजे तक भंडारा चलता रहा। टाटीबंध से इस्कान मंदिर तक जाने वाले मार्ग में शाम 7 बजे से लेकर रात 1 बजे तक ट्रैफिक लगी रही। यातायात पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी तक जाकर लोग अपने घरों तक पहुंच पाये.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सहाड़ा देव में हुई दही हांडी फोड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिता, लोगो ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

नवापारा राजिम :  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के सहाड़ा देव स्थल में कृष्ण माधव परिवार द्वारा दही हांडी फोड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपस्थित थे. सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण आरती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंम हुआ. अतिथियों का स्वागत पश्चात विभिन्न प्रकार के मटकी फोड़ कार्यक्रम जैसे आंख में पट्टी बांध कर मटकी फोड़, ग्रीस लगे हुए खंभे पर चढ़ना,नारियल फेक जैसे कार्यक्रम हुए.
मुख्य आकर्षण क्रेन मशीन में 40 फिट ऊंचे मटकी फोड़ रही, जिसे देखने  बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
 कार्यकर्म को सफल बनाने में रामा यादव पूर्व पार्षद, निर्माण सिंग यादव, श्याम लाल यादव, मनोहर, तरुण, युवराज, चंदन,  विजय, विकास, कौशल, अमन, कुणाल, कृष्णा, आकाश, रवि, पंकज, तेजस, दीपक, अक्षय, करण, राज, सौरभ,योगेश,  महावीर, हेमू, दिलीप व बल्ला यादव सहित बड़ी संख्या मे यादव समाज सहित नगरवासी उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नगर के राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि तक रही कृष्ण भक्तो की भारी भीड़

नवापारा राजिम : स्थानीय श्री राधाकृष्ण मंदिर मे जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को मध्यरात्रि तक भक्तो की भारी भीड़ रही. जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वही मंदिर के गर्भगृह मे स्थित  भगवान राधाकृष्ण को बहुत ही खूबसूरत नए वस्त्र धारण कराए गए थे.
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा  संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसमे भक्तगण झूमने नाचने पर मजबूर हो गए. संस्थापक राजू काबरा ने जिसके घर मे लड्डू गोपाल, ले ले बीमा श्याम नाम का, ओ मम्मी करदे तू तैयार,नेमी साहू ने संकट कटने वाला है, बाटो बधाई आई जन्माष्टमी आई,हल्ला हो गया, लड्डू बटे नगरिया, सुमित पंजवानी ने नटखट नटखट नंन्दकिशोर, गुलाब ने मीठी मीठी बंशी बाजे, कुमारी मोहिनी साहू ने जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,एवम डॉली निसाद ने सारी दुनिया मे आनन्द छायो के अलावा अन्य भजनों की प्रसत्तुति दी.
मंदिर  परिवार के  मोहन लाल अग्रवाल का स्वास्थ्य ठीक नही होने के बाद भी झूम रहे थे,गोपाल गिरधारी अग्रवाल तो हर भजन में झूम रहे थे. वही जैसे ही घड़ी का कांटा 12 के पास पहुचने लगा स्वागतम कृष्णा से जग के पालनहार कृष्ण कन्हैया का स्वागत होने लगा और उसी समय अंधेरा छा गया एवम कुछ ही देर में मंदिर जगमगा उठा एवम मंद मंद मुस्कराते कान्हा ने जन्म लिया सबको दर्शन दिया.
तत्पश्चात भगवान को गंगाजल, पंचामृत से स्नान कराकर माखन मिश्री, पंजीरी का भोग लगाकर आरती की गई. इस ऐतिहासिक छन को हर कोई मोबाइल में कैद कर रहे थे. इसके बाद सभी भक्तों को भोग प्रसाद वितरण किया गया. भीड़ से मंदिर प्रांगण भी छोटा पड़ गया. मंदिर ट्रस्टियों ने सभी भक्तों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुवे सबके लिए मंगलकामना की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण और गोपिया बने ज्ञानदीप स्कूल के बच्चों ने निकाली शोभायात्रा, गोविंदा की टोलियां ने फोड़ी मटकी

नवापारा : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की परंपरा को बनाए रखते हुए ज्ञानदीप शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थीयों ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर डीजे के गानों के साथ छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली. पूरा नगर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की नारों के साथ गूंज उठा. गोप गोपियाओ बने कृष्ण की टोलिया हाथ में लाठी लेकर मटकी फोड़ मक्खन दही लूट कर खाते हुए चल रही थी.
स्कूल परिसर में राधा कृष्ण का वेश धारण किए हुए छात्र-छात्राओं को स्कूल के अध्यक्ष संतोष तिवारी समाज सेवी अक्षय अग्रवाल एवं प्राचार्य रेखा तिवारी ने पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर उनकी आरती की. इसके बाद राधा कृष्ण मीरा बलराम गोपियों का वेश धारण किये बच्चे आचार्य चेतन चौहान, अशोक तिवारी, सुनील कंसारी, प्रमोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में गाजे बाजे के साथ रिक्शा में बैठकर विद्यालय परिसर से गंज रोड पहुंचे।  रास्ते में स्वागत के लिए बंधे मटके को फोड़ते हुए माखन लूटते नगर में भ्रमण किया.
अनेक पात्रों का रूप धारण किए हुए श्री कृष्ण की टोलिया गाजे बाजे के साथ नगर के चौक चौराहों पर आला रे आला गोविंदा आला के गीतों पर नाचते 60 से अधिक मटको को तोड़ा। नंद की टोली और गोपियों के डांडिया नृत्य से पूरा नगर कृष्णमय हो गया। कई जगहों पर नगर के कृष्ण प्रेमियों ने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पानी और स्वलपाहार का इंतजाम भी बच्चों के लिए किया था। नगर में राधा कृष्ण की मनमोहक दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी । अनेक सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने रास्ते भर कृष्ण की टोलियां के लिए स्वागत में मटके टांग रखे थे तो कहीं पर डीजे लगाकर पानी की बौछारों से स्वागत किया गया.
पुलिस प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संगठनों ने भी शोभायात्रा में सहयोग प्रदान किया । साथ मे भूतपूर्व छात्र चंदन साहू, नीतुल देवांगन सहित छात्र छात्र इस आयोजन के लिए पूर्व से ही तैयारी में जुटे हुए थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में साज सज्जा प्रभारी आकांक्षा निषाद, निशा कंसारी, पूर्णिमा साहू, रागनी महेर, चमेली साहू, रोशनी यादव, संजना कंसारी, ध्वनि यंत्र संचालन ढालेंद्र दास, हितेश साहू, हर्षिता रात्रे, जागेश्वरी साहू लगे हुए थे। इस शोभा यात्रा में गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कृष्ण जन्माष्टमी पर MLA जनक ध्रुव हारमोनियम बजाकर रामधुनी टोली के साथ देर रात तक किया भजन गायन

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले के मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र में सोमवार एवं मंगलवार दो दिन तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान गांव-गांव और क्षेत्र के सभी राधा कृष्ण मंदिरो में अनेक धार्मिक कार्यक्रम एवं रामधुनी रामसत्ता का अयोजन किया गया.
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदग्म भाठीगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार देर रात पहुंचे. MLA अखंड रामधुनी में शामिल हुए और स्वयं हारमोनियम बजाकर तथा भजन गाकर देर रात तक भक्ति करते नजर आये. 
MLA जनक ध्रुव ने रामधुनी में सूर ताल के साथ सधे हुए गले से भजन की प्रस्तुती दी. MLA ध्रुव को भजन गाते देखकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बना और पूरा माहौल धार्मिकमय हो गया.
MLA जनक ध्रुव ने पैरी उदगम् भाठीगढ़ राधाकृष्ण मंदिर एवं अमलीपदर क्षेत्र के कांदाडोेंगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र मेें सुख शांती समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
वही ग्राम दर्रीपारा कोसमी, देहारगुड़ा, दशपुर, जाड़ापदर, भाठीगढ़ नहानबिरी, जयंतीनगर, मैनपुर, शांतिनगर, ठाकुरदेवपारा, पथर्री अमलीपदर देवभोग, गुढ़ियारी, ठेमली में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी जगह MLA जनक ध्रुव ने पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से मूलाकात किया.
इस दौरान जाड़ापदर एवं ठाकुर देवपारा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनक ध्रुव ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वर्षो से यह परम्परा चली आ रही है कि गांव-गांव रामसत्ता रामधुनी का आयोजन करते है और इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी एक जगह एकत्र होकर पूजा अर्चना करते हैं. इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में खुशहाली आती है भाईचारा बढ़ता है.
इस दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, खेदुनेगी, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, गेंदुयादव, सुखलाल, शंकर लाल मरकाम, टीकम सिंह कपिल, प्रियंका कपिल नेयाल नेताम, प्रेम नेताम, नाथूराम निर्मलकर, राजू नेताम, इंद्र कुमार साहू, शिवकुमार ध्रुव, अंजर चक्रधारी, साधुराम ध्रुव, रामदीन निषाद, आत्मा मरकाम, मोहन ध्रुव, सुखराम ध्रुव, हीरा सिंह ध्रुव, वरुण सिंह, जामुल सिंह, उषा बाई, पवन कुमार ठाकुर चौहान मरकाम कोसिंग नेताम, हरचंद ध्रुव विजय बहादुर, यशवंत बघेल, चरण सिंह नागेश, रामस्वरुप साहू, चंद्रसेन दिवान, सुन्दर कपिल, बिरसिंग मरकाम, दनकेश निषाद, बसंत जगत, राम नागेश, भानु ध्रुव, नितेश बंजारा, सिरमोतिन ध्रुव, निर्भय पांडे, हेमंत पांडे और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भगवताचार्य आचार्य पंडित युवराज पांडेय के मुख से श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालुगण, जयकारों से गूंजा अमलीपदर 

गरियाबंद/अमलीपदर : मैनपुर विकासखंड अंतर्गत नवीन तहसील अमलीपदर में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गांव के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया.
श्री मंदिर के मुख्य पुजारी भगवताचार्य आचार्य पंडित युवराज पांडेय जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पर बताया कि कंस के अत्याचार से पृथ्वी कंपीत हो गई जिसके कारण पृथ्वी स्त्री रूप धारण कर देवताओं के साथ ब्रह्म लोक गई जहां सारे देवताओं को लेकर के ब्रह्मा जी क्षीसागर पहुंचे और भगवान की स्तुति करने पर श्रीमन नारायण प्रसन्न होकर के जल्द ही भूभारण हरण हेतु पृथ्वी पर अवतरित होने का घोषणा की तब जाकर देवताओं को संतुष्टि हुई। कंस की एक बहन थी जिसका नाम था देवकी जिसका विवाह वसुदेव के साथ हुआ । अपने बहन से अत्यधिक प्रेम होने के कारण कंस स्वयं अपनी बहन देवकी एवं जमाता वासुदेव को रथ पर बिठा करके छोड़ने जा रहा था जिस पर आकाशवाणी हुई की हे कंस देवकी के गर्भ से आठवे संतान तेरा काल होगा। इस प्रकार आकाशवाणी सुनने पश्चात कंस देवकी को मारने का प्रयास किया किंतु वासुदेव सत्यवादी थे जिन्होंने शपथ ली की हर संतान को कंस के हवाले कर देगा यह सुनकर के कंस ने बहन देवकी और वसुदेव को कारागार में डाल दिया, क्योंकि वासुदेव सत्यवादी थे उन्होंने हर संतान को एक-एक कर कंस के हवाले छोड़ दिया जिसे निर्दय कंस ने शीला में पटक करके देवकी के 6 पुत्रों की हत्या कर दी। सातवें गर्भ में भगवान शेष नागजी आए जिसे भगवान के योग माया से वासुदेव की पत्नी रोहणी के गर्भ में स्थापित किया गया जो की बलराम के रूप में अवतरित हुए। 
भादो मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में फिर आठवें रूप में स्वयं नारायण गर्भ में आए और चतुर्भुज स्वरूप में देवकी और वासुदेव के समीप प्रकट हुए तत्पश्चात शिशु के रूप में भगवान अवतरित हुए भगवान कृष्ण के प्रकट होने पर वासुदेव के बेडी़ टूट गए कारागार के दरवाजे खुल गये। पहरी निद्रा समाधि में चले गए नन्हे से बालक को टोकरी में लेकर वासुदेव जी ने भादो मास के घनघोर वर्षा ऋतु में यमुना नदी को पार कर नंद बाबा के घर पहुंचे और यशोदा ने भी एक पुत्री को जन्म दिया जो स्वयं भगवान की शक्ति योग माया थी वासुदेव ने नन्हे बालक को यशोदा के पास रखकर करके कन्या को उठाकर के वापस कारागार में ले आया। यह सब योग माया के प्रभाव में था। इसके चलते किसी को भी मालूम नहीं चला तत्पश्चात कारागार में कंस आया और नन्हीं कन्या को देखकर के आश्चर्य हो गया। किंतु काल के डर से कन्या को शीला में पटक कर करने के लिए जैसे ही आकाश में फेंका वह कन्या अष्टभुजा सिंह पर सवार भगवती स्वरूप में आकर के कंस को कहा तुम मुझे क्या मारेगा तेरे काल कब का पैदा हो चुका है । इस प्रकार भगवती भगवान के आदेश पर विंध्याचल पर्वत पर स्थापित हुई ।जहां सारे भक्त मां को विंध्यवासिनी के रुप में पूजा अर्चना करते हैं। इस प्रकार कंस भयभीत होकर के कारागार से वापस आ गया। उधर नंद गांव में नंद बाबा यशोदा मैया के यहां नन्हे से बालक का जन्म सुन कर नंद गांव के सभी नर नारी प्रसन्न होकर के सोहर गीत गाने लगे। जो यह कथा भक्ति के साथ श्रवण करता है वह जीव भव बंधन मुक्त हो कर ऐश्वर्य , भक्ति, काम इस लोक में सुख भोग कर भगवान के परम धाम बैकुंठ में स्थान पाता है। इस प्रकार पं युवराज पांडेय जी के मुखारविंद से कथा श्रवण करने के पश्चात श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया एवं श्री कृष्णा भजनों के माध्यम से भक्त भक्ति में डूब गये और महा आरती के प्रसाद पंजरी वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में आदर्श रामायण मंडली के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं अमलीपदर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

101 साल पुरानी धमतरी की वृंदावन पौराणिक मंदिर,लगा भक्तों का तांता

धमतरी : पूरे देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी हर्ष उल्लास और धूम धाम से मनाया गया. वही धमतरी में दूसरा मंदिर जो वृन्दावन के नाम से जाने जाना लगा है इस मंदिर में बाके बिहारी का अपना ही अलग महत्व है.
बताया जाता है सदर रोड स्थित बाके बिहारी का मंदिर की प्रतिमा 101 साल पुरानी है . जहां पहुंचने मात्र से ही सकारात्मक अनुभूति होती है .इस प्रतिमा को 1923 में अयोध्या से लाया और फिर इसको स्थापित की गई वृन्दावन में जिस प्रकार से बाके बिहारी का मनोरम छवि प्रतिमा में दिखता है ठीक वैसे ही धमतरी के बाके बिहारी की छवि प्रतिमा में दिखता है.
मान्यता है कि जहां आसपास के अलावा दूर दराज से भक्त मत्था टेकने आया करते हैं सभी की मनोकामना भगवान बाके बिहारी पूर्ण करते हैं.वैसे तो मंदिर का इतिहास काफी पुराना है कहा जाता है धमतरी जिले की सबसे पुरानी वैष्णव मंदिर है तो केवल शहर के सदर रोड में स्थित बाके बिहारी लाल का ही है.
जब जन्माष्टमी आता है तो मानो भक्तों का तो तांता ही उमड़ पड़ता है ,तरह तरह का कार्यक्रम कर भक्त अपने कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते है ,हमारे धर्म शास्त्रों में भी कहा गया है जिस मंदिर को 100 साल हो जाता है वहां भगवान अदृश्य रूप में साक्षात विराजमान हो जाते है.इस मंदिर में आने से लोगो को एक सकारात्म ऊर्जा का अनुभव होता है.जैसे वृंदावन में बाके बिहारी का प्रतिमा है वैसे ही यह प्रतिमा दिखाई देती है.
भक्त श्रद्धा पूर्वक मंदिर में जाकर प्रतिमा के सामने माथा टेकते हुए अपने मनोकामना मांगते है ।बताया जाता है मंदिर में बाके बिहारी लाल भक्तों के मनोकामनाओं को सालों से पूरा करते आ रहे हैं यही वजह है भक्तों का तांता दिन ब दिन बढ़ते चला जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

यादव समाज ने राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

बिलासपुर/सीपत : जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो ग्राम पंधी से प्रारंभ होकर सामुदायिक भवन सीपत में आकर सभा के रुप में परिवर्तित हुई.
शोभायात्रा में आकर्षक राधा कृष्ण की झांकियों का पूरे रास्ते भर जय यादव, जय माधव की गूंज के साथ जयकारा लगाते हुए जोरदार फूल, माला, पटाखे से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में  समाज के बड़े बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया.
समाज के द्वारा यादव समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने समाज की व्यवस्था व कुरीतियों को दूर किया. उन्होने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज का विकास संभव नही. जो समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रहा वही अग्रणी समाज है. इस प्रकार के सकारात्मक कार्यक्रम होने से समाज मे युवावों की ऊर्जा का विकास होता है.  समाज संस्कार व संस्कृति को पकड़कर आगे बढ़ेगा वही समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा.
इस अवसर पर समाज के गणेशराम यादव,शिव शंकर यादव, अभिलेश यादव, मन्नू ठाकुर,विनोद यादव हेमंत यादव कृष्ण यादव शिव यादव दीपक यादव,   पारसनाथ यादव,  रणजीत यादव, भागवत यादव, कृष्ण कुमार यादव,  सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मैनपाट : सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मैनपाट नर्मदा पुर से सपना दर राधा कृष्ण मंदिर तक सर्व यादव समाज द्वारा बभ्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान जमकर के शोभायात्रा में जय कन्हैया लाल और के नारे की रैली में बड़ी तादाद में शामिल हुए लोग ध्वज लिए यादव समाज के लोग डीजे के धुन में श्री कृष्ण जी के गाने बजते हुए झूमते नजर आए.
इस शोभायात्रा के बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बॉडी से बॉडी स्थानीय लोग उपस्थित रहे. और मटकी फोड़ का का भी आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार टोप्पो सयालेश बाब देवनारान यादव जमुना यादव नागेश्वर दूधनाथ यादव अटल यादव उपस्थित रहे. कार्य समिति को सर्व यादव समाज के द्वारा मेडल चीन देकर के सभी कार्यकर्ता टीम को सम्मानित किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

युवाओं द्वारा मटेरियल गेट के समीप गूगल होंडा के पास मलखंभ प्रतियोगिता का किया आयोजन

सीपत : जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम के युवाओं द्वारा मटेरियल गेट के समीप गूगल होंडा के पास मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस ऐतिहासिक आयोजन की भीड़ व मटका फोड़ने युवावों का उत्साह देखते ही बन रही थी. प्रतियोगिता में अतिथि के रुप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सरपंच राजेंद्र धीवर व्यापार संघ भारतीय जागृति मिशन के प्रदेशाध्यक्ष मेलाराम साहू एनटीपीसी सीपत के इंटक अध्यक्ष सलीम वीरानी सीपत प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय थाना प्रभारी नीलेश पांडेय प्रेस क्लब संरक्षक हरीश गुप्ता कमल गुप्ता हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे.
अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवावों का यह काबिले तारीफ है। हम सभी को भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मासत करने की जरूरत है। टीआई नीलेश पांडेय ने कहा कि यह खुशियों का मिलन है. हिंदू त्यौहार में से एक बड़ा त्यौहार है. जिसे हम सब मिलजुल कर मनाते हैं.
शाम 7 बजे मलखंभ प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जो रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने के समय तक चला. जिसमें युवावों में बढ़कर चढ़कर भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किए. कार्यक्रम का संचालन अतिथि के रुप में आमंत्रित सीपत प्रेस क्लब के संरक्षक हिमांशु गुप्ता व आभार डीसी लाइब्रेरी के संचालक हिमांशु गुप्ता ने किया.
आयोजन समिति की तरफ से विजेता प्रतिभागी के लिए 11101 रुपए का नगद पुरुस्कार रखा गया था. आयोजन को कामयाब बनाने में आशीष गुप्ता वैभव गुप्ता हिमांशु गुप्ता शशांक गुप्ता प्रदीप गुप्ता अभिषेक (बंटी) गुप्ता दुर्गेश गुप्ता हितेश गुप्ता मेघराज गुप्ता टिक्कू गुप्ता सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा। प्रतियोगिता को देखने बड़ी तादाद में दर्शकों की भीड़ लगी रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बागबाहरा : यादव समाज एवं कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति लोरमी के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व सरपंच राम प्रकाश यादव ने की.  विशेष अतिथि सरपंच परसादी यादव, सर्व यादव समाज जिला अध्यक्ष नरेश यादव, कार्यकारी जिला अध्यक्ष धनीराम यादव, रुपचंद यादव, कांग्रेस जिला महामंत्री संजय यादव शिक्षक देवी शंकर यादव प्रमुख रुप से विराजमान रहे.
इस महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के बाल रुप की पूजा अर्चना से हुई. उसके बाद अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ. आयोजन समिति एवं लोरमी यादव समाज के द्वारा विधायक द्वारकाधीश यादव का भव्य स्वागत किया गया. विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भगवान श्रीकृष्णा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया.
इस अवसर पर प्रमुख रुप से धीनूराम यादव चैतराम यादव जमान यादव, होरीलाल यादव, लखन यादव लतेल यादव अविश यादव सूरज यादव मकराल यादव उर्मिला रमेश यादव महेंद्र यादव बिंदु यादव वेदराम यादव बिहारी लाल यादव रामचंद्र यादव गिरधारी यादव कृष्ण यादव जेपी यादव सतीश यादव मोतीराम यादव विनय यादव अकालू यादव देवकीनंदन यादव, समाज की जनप्रतिनिधि गण में से सरपंच लखन लाल यादव , सरपंच योगेंद्र जग्गू यादव , सरपंच कृष्ण कुमार यादव , सरपंच मनोज कुमार यादव  ,सरपंच शिव शंकर यादव ,सरपंच नरोत्तम यादव, सरपंच मनहरण यादव , जनपद सदस्य वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्य तथा माताएं बहने उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

सूरजपुर/बिश्रामपुर : महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बिश्रामपुर और सूरजपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि इस उल्लासमयी अवसर पर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धार्मिक उत्सव की खुशियों को साझा करने का अनुभव अद्वितीय है. हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे ही धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की सफलता का सिलसिला जारी रहेगा.
इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का सम्मान भी किया. मंत्री राजवाड़े ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को हर व्यक्ति पूजता है और वह हर भक्त का मनोकामना पूर्ण करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण सदैव ही सत्य की राह पर चलना सीखते हैं उन्होंने सत्य के राह पर चलते हुए ही महाभारत में जीत दिलाई थी. आप सभी ऐसे ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें ताकि आपके जिले में धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिले और छोटे बच्चे आगे चलकर सही दिशा में बड़े मुकाम पर पहुंचे.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना से हुई. मटकी फोड़ कार्यक्रम की गतिविधियाँ शुरू की गईं, जिसमें विभिन्न लोग उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आए. इस आयोजन ने सभी को एकजुट होने और धार्मिक मान्यताओं के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने का एक शानदार मौका प्रदान किया. सभी की सक्रिय भागीदारी और उत्साहपूर्ण उत्सव ने इस आयोजन को विशेष बना दिया.
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें छोटे और बड़े सभी ने अपनी ऊर्जा और कौशल का प्रदर्शन किया. इस आयोजन के माध्यम से सभी ने आनंद का अनुभव किया और पर्व की शुभकामनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

आनंद और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

कोरबा : देश सहित प्रदेश के सभी जिलों और कस्बों में बड़े धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. कोरबा शहर सहित उपनगरीय क्षेत्र में भी विभिन्न आयोजन के साथ मनाया गया. एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर में आनंद और उल्लास में डूबे भक्त, भूख प्यास को भूलकर आराध्य के जन्म की प्रतीक्षा में सोमवार मध्यरात्रि घड़ी की टिक-टिक करती सुइयों को व्याकुलता से निहार रहे थे. रात्रि 12 बजे घड़ी की दोनों सुइयों का संगम होते ही भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर ब्रज में कान्हा के जन्म का उद्घोष हो गया.
नटवर नागर के जन्मोत्सव के सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने। अजन्मे के जन्म पर मंत्रोच्चारण के बीच शंखनाद हुआ, तो मानो एनटीपीसी की लता-पता भी झूम उठी. देवकीनंदन के जन्मोत्सव पर मानो एनटीपीसी परिसर का कण-कण धन्य हो गया। प्रदेश सहित पूरे जिले के मंदिरों में प्रगट भये गोपाला… और बधाई गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया.
श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर माहौल कुछ इस प्रकार था कि घड़ी की सुई ने 11 बजने का इशारा किया तो श्री गणेश, नवगृह स्थापना के साथ पूजन शुरू हुआ। 11.55 बजे तक कमल पुष्प एवं तुलसीदल से व सहस्त्रार्चन हुआ। अब 12 बजने में में बस पांच मिनट बाकी थे.
हर श्रद्धालु लल्ला के आगमन को लेकर आतुर था। 11.59 बजते ही प्राकट्य दर्शन के लिए युगल सरकार के पट बंद हो गए। इस एक मिनट के पल में श्रद्धालुओं को लगा मानो घंटों बीत रहे हों। ठीक 12 बजे लीलाधर के चलित श्रीविग्रह को भागवत भवन लाया गया.
यहां विराजमान भगवान श्रीकृष्ण का एनटीपीसी कोरबा संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक सपत्निक राजीव खन्ना द्वारा पूजा अर्चना कर गंगाजल सहित पंचामृत भरकर लल्ला का अभिषेक किया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की इस अद्भुत घड़ी पर भक्तों में उल्लास छा गया। इस दौरान श्री खन्ना ने एनटीपीसी परिवार सहित जिले वासियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं भी दी।इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान एनटीपीसी शिव मंदिर परिसर में झांझ-मजीरे, मृदंग और शंख की मंगलध्वनि के बीच कान्हा के बधाई गीत गुंजायमान हो रहा था।इस दौरान भक्त प्रसाद ग्रहण कर प्रफुल्लित हुए.
कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान एनटीपीसी कोरबा के विभिन्न विभाग प्रमुख, अधिकारी/कर्मचारीगण सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb