मौत के मुआवजे पर रिश्वत, 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया, तहसील के बाबू और असिस्टेंट दोनों को ACB की टीम ने किया गिरफ्तार
Bribe on death compensation caught red handed taking bribe of Rs 10 thousand Tehsil Babu and assistant both arrested by ACB team
कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एसीबी ने 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आमाबेड़ा तहसील में बाबू पुरुषोत्तम सिंह गौतम सर्पदंश में हुई मौत की मुआवजा राशि निकालने के एवज में 25 हजार की मांग किया था. चार हजार ले चुका था और 10 हजार की रिश्वत देने पीड़ित परिवार को बुलाया था. एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ बाबू और उसके सहयोगी को पकड़ लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अमर सिंह हुपेण्डी, ग्राम अर्रा, तहसील आमाबेड़ा, जिला कांकेर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उनके चचेरे भाई राधेश्याम हुपेण्डी की सर्पदंश से मौत के बाद शासन से मिलने वाली 4 लाख मुआवजा राशि की प्रक्रिया पूरी कराने के एवज में आमाबेड़ा जिला कांकेर तहसील कार्यालय का बाबू पुरुषोत्तम सिंह गौतम ने 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की है. जिसमें से 4,000 रुपये पहले ही ले लिया गया है.
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था. लेकिन आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. शिकायत सत्यापन के बाद ट्रेप आयोजित कर आरोपी पुरुषोत्तम सिंह गौतम को अगली किश्त के तौर पर 10,000 रुपये रिश्वत अपने सहयोगी रेखचंद यादव के जरिए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



