फोटोशूट के दौरान चट्टान से फिसलकर गिरा 9वीं का छात्र, ऊंचाई से गिरने से स्टूडेंट की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
A 9th grade student slipped and fell from a rock during a photoshoot, the student died a painful death after falling from a height, the family is in mourning

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सतरेंगा देवपहरी में फोटोशूट के दौरान चट्टान से फिसलकर कई फीट नीचे गिरने से बिलासपुर के एक कक्षा 9वीं के छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक शुभम कश्यप, जो कक्षा 9वीं का छात्र था. जो बिलासपुर के तेलीपारा इलाके का रहने वाला था. परिवार के साथ देवपहरी घूमने गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक चट्टान पर फोटोशूट के दौरान पैर फिसलने से वह ऊंचाई से पानी में गिर गया. परिवार के बचाने पहुंचने से पहले ही शुभम की मौत हो गई. शव को बिलासपुर लाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. यहां सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI