जशपुर में दोस्त ने दुकान के सामने किया पेशाब, नाबालिगआरोपी ने मूकबधिर युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

In Jashpur friend urinates in front of the shop minor accused sprinkles petrol on deaf and mute youth and sets him on fire dies during treatment

जशपुर में दोस्त ने दुकान के सामने किया पेशाब, नाबालिगआरोपी ने मूकबधिर युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, इलाज के दौरान मौत

जशपुर : जशपुर जिले के डुडुगजोर गांव में एक नाबालिग द्वारा नशे की हालत में एक मूकबधिर युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की गंभीर घटना सामने आई है. झुलसे युवक को नाजुक हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.
17 अक्टूबर प्रेमसाय राठिया अपने नाबालिग दोस्त के साथ कथित रुप से शराब पिया और नाटक देखने के बाद अपने रिश्तेदार के घर रुका था. दूसरे दिन सुबह शराब के नशे में उसने नाबालिग दोस्त के दुकान के सामने पेशाब कर दिया और वहीं सो गया.
इस पर नाबालिग आरोपी ने गुस्से में आकर दुकान से पेट्रोल निकाला और अपने दोस्त के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे पत्थलगांव से इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया. जहां 23 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. पीड़ित के भाई प्रकाश राठिया की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ विधि अनुकूल जुर्म दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb