भालू के हमले से बाप-बेटे की मौत, दो लोगों को घायल करने के बाद शव लेने गई वन विभाग की टीम पर दोबारा जानलेवा हमला, डिप्टी रेंजर घायल

Father and son died due to bear attack, after injuring two people, the forest department team which went to collect the dead bodies was attacked again, deputy ranger injured

भालू के हमले से बाप-बेटे की मौत, दो लोगों को घायल करने के बाद शव लेने गई वन विभाग की टीम पर दोबारा जानलेवा हमला, डिप्टी रेंजर घायल

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें भालू ने वनकर्मी पर हमला किया था. जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है. वहीँ डोंगरकट्टा गांव में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत भी हुई थी. मामला वन परिक्षेत्र कोरर के ग्राम डोंगरकट्टा है.
बता दें कि भालू के हमले में बाप-बेटे की मौत हो गई. वहीं एक युवक और वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की खबर मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया. यह 
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के शंकरलाल दर्रो और उनके बेटे सुकलाल दर्रो लकड़ी लेने जंगल गए थे. उनके साथ अज्जू कुमार कोरेटी और अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे. अचानक भालू ने हमला कर दिया. शंकरलाल और सुकलाल को बचने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही उनकी मौत हो गई
हमले में दो अन्य ग्रामीण और वन विभाग के डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्जू कुमार कोरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतकों के शव लेने जब वन विभाग की टीम जंगल में पहुंची, तो भालू ने दोबारा हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. टीम को भालू की आक्रामकता के कारण शव निकालने में मुश्किलें आई.
वन विभाग के कर्मचारी विकास कुमार ने बताया कि वे मुनारा के पास घटना के समय मौजूद थे और खुद भी भालू के हमले का शिकार हो सकते थे. विभाग ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और लगातार निगरानी कर रहा है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में भालू के खतरे को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है. घटना के सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्रीय जांच के आधार पर विभाग ने घटना को गंभीरता से लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI