12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 32.59% छात्र पास, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

Result of 12th Board Second Main Exam released students pass see result in one click

12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 32.59% छात्र पास, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. माशिमं की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in में छात्र परिणाम देख सकते हैं. साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.
हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 और बालकों का प्रतिशत 31.75 है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 37,578 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे. इनमें से 35,616 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 18,250 बालक और 17,366 बालिकायें शामिल हुई. जिनमें से 35,615 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल तादाद 11,609 है यानिकुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. 1 परीक्षार्थी के परिणाम नकल प्रकरण की श्रेणी में रोका गया है.

बता दें कि नई शिक्षा नीति के मुताबिक अब छात्रों को सप्लिमेंट्री परीक्षा के बजाय दो बार मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जिससे वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकेंगे. 

यहां क्लिक करें – https://vidia.cgbse.nic.in/result/Chance/Hr_Chance_24.aspx

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb