टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, युवक की मौत, इधर बाइक सवार के सिर पर पहिया गुजरने से एक की गई जान दूसरा घायल

A speeding truck hit a car near a toll plaza, killing a young man. Meanwhile, a biker was killed when his wheel ran over his head, injuring another.

टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, युवक की मौत, इधर बाइक सवार के सिर पर पहिया गुजरने से एक की गई जान दूसरा घायल

टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, युवक की मौत

रायपुर : ग्राम कुरा निवासी एक परिवार पर गुरुवार की रात उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जब महासमुंद-रायपुर मार्ग पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. यह हादसा रात करीब 10:30 बजे लखौली टोल प्लाजा के पास “अपना ढाबा” के पास हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुरा निवासी सतीश कुमार देवांगन अपने चाचा तरुण कुमार देवांगन के साथ कार नम्बर CG10 FA 3105 से महासमुंद में अपनी बुआ के घर गए हुए थे. देर रात दोनों महासमुंद से रायपुर की तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान लखौली टोल प्लाजा के पास ट्रक नम्बर CG07 BH 7260 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस हादसे में सतीश कुमार देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तरूण कुमार देवांगन को गंभीर चोटें आईं. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों ने  घायल तरुण को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल आरंग पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया.
मृतक सतीश कुमार देवांगन के छोटे भाई ने बताया कि वह ग्राम कुरा में कपड़ा दुकान चलाता है. अस्पताल पहुंचकर जब उसने घायल तरूण देवांगन से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने  तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मारी,.जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. इसी लापरवाही के चलते सतीश कुमार देवांगन की जान चली गई
हादसे की जानकारी मृतक के पिता चंदन देवांगन और चाचा मंगतू राम देवांगन को दे दी गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक का माहौल है. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया.  पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच कर शुरु कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया गुजरने से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

अंबिकापुर : शहर के बिलासपुर चौक के पास मिनी ट्रक की चपेट में बाइक सवार 2 युवक आ गए. हादसे में एक युवक का सिर मिनी ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. खबर पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले में अज्ञात दुर्घटनाकारी वाहन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
मिली शहर के मुक्तिपारा अटल आवास निवासी दीपक मानिकपुरी पिता सबद उम्र 39 साल अपने दोस्त रवि कश्यप के साथ रहकर मजदूरी करता था. शनिवार की रात को दोनों बाइक से रवि के भाई को लेने बिलासपुर चौक जा रहे थे. दोनों बिलासपुर चौक से आगे पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की तरफ से जा रहे मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
बाइक में टक्कर लगते ही दीपक सडक़ पर जा गिरा और उसका सिर मिनी ट्रक के पहिए के नीचे आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में रवि को भी चोटें आई है. उसका इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हादसापास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. खबर पर पहुंची मणिपुर पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB