भारत से दोस्ती निभाएगा तो पाकिस्तान तरस्की करेगा: फारुख अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर भी घेरा है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब जरूरी है कि पाकिस्तान ये सोचे कि आतंकवाद उन्हें कहीं नहीं ले जाएगा।

भारत से दोस्ती निभाएगा तो पाकिस्तान तरस्की करेगा: फारुख अब्दुल्ला

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर भी घेरा है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब जरूरी है कि पाकिस्तान ये सोचे कि आतंकवाद उन्हें कहीं नहीं ले जाएगा। फारूक ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करना बहुत जरूरी है। हालांकि अब्दुल्ला अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक ​​पड़ोसी देश की बात है तो उन्हें भी समझना चाहिए कि अगर वो दोस्ती निभाते हैं तो दोनों देश आगे बढ़ेंगे। लेकिन अगर वो दुश्मनी रखेंगे तो उनका विकास कमजोर होगा। ये उनकी कमजोरी है और देखिए उनकी हालत क्या है। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने इस गोलीबारी के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने तड़के करीब चार बजे मंजाकोट क्षेत्र के गलुथी गांव में सेना की चौकी पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।