परिवहन विभाग में जंगी प्रदर्शन घेराव, जीपीएस डिवाइस समस्या का एक हफ्ते में समाधान का आश्वासन वरना फिर होगा धरना प्रदर्शन

Warlike protest siege in transport department assurance of solution of GPS device problem within a week otherwise there will be protest again

परिवहन विभाग में जंगी प्रदर्शन घेराव, जीपीएस डिवाइस समस्या का एक हफ्ते में समाधान का आश्वासन वरना फिर होगा धरना प्रदर्शन

रायपुर : आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्ट विंग के तत्वाधान में परिवहन विभाग में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 12 बजे जंगी विरोध प्रदर्शन किया गया.
पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं ट्रांसपोर्ट विंग के प्रदेश अध्यक्ष पीएस पन्नू ने बताया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरटीओ कार्यालय का घेराव प्रदर्शन किया गया. जिसमें जीपीएस डिवाइस लगाने के लिए वाहन मालिकों को परेशान किए जाने एवं भ्रष्टाचार की शिकायत समक्ष में ज्ञापन लेने आए सहायक परिवहन अधिकारी प्रतीक शुक्ला को समस्याओं से विस्तार से अवगत कराया गया.
असिस्टेंट आरटीओ अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए जसबीर सिंग ने पूछा कि जब एक ही फ़ास्टैग पूरे देश में मान्य है. तो जीपीएस डिवाइस के नाम पर, छत्तीसगढ़ प्रदेश में 5 एजेंसी को अधिकृत कर लूट और भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सभी ट्रक कंपनियाँ, अनुसंधान करके, कई राउंड ट्रायल कर, ऑटो इंडिया एजेंसी से मान्यता प्राप्त कर अपनी गाड़ियों में जीपीएस डिवाइस लगाकर दे रही है. जिसे छत्तीसगढ़ आरटीओ विभाग अमान्य कर रहा है और उनके द्वारा अधिकृत एजेंसी से ही जीपीएस डिवाइस लेने के लिए बाध्य कर रहा है. जो जीपीएस डिवाइस बाज़ार में 5000 से भी कम में उपलब्ध है. उसे आरटीओ 13,500 में एजेंसी के द्वारा बीच रहा है. ऊपर से जीपीएस का पैसा जमा करवाकर बोला जा रहा है कि डिवाइस बाद में ले जाना अभी सिर्फ़ जमा ले रहे हैं.
असिस्टेंट आरटीओ ने शासन स्तर पर चर्चा कर एक सप्ताह के समय सीमा में समस्या के निराकरण करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जसवीर सिंह संगठन महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन सिंह शर्मा जिला अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट विंग, कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा, अनुसूचित जाति विंग प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जांगड़े, मीडिया प्रभारी अन्यतम शुक्ला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अनुषा जोसेफ, सचिन अजीम खान, लक्ष्मण सेन, रघुनाथ यादव, अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय व कार्यकर्ता प्रदर्शन में भाग लिए. अधिकारी से चर्चा के बाद बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह में समस्या का निदान नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन घेराव किया जाकर वाहनों की चाबी परिवहन अधिकारी को सौंपा जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb