दही हांडी कार्यक्रम बंद कराने की बात को लेकर हुआ विवाद, चाक़ू से जानलेवा हमला, हमलावर मौके से फरार, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Controversy broke out over the issue of stopping the Dahi Handi program fatal attack with a knife the attacker absconded from the spot police is searching for the accused

दही हांडी कार्यक्रम बंद कराने की बात को लेकर हुआ विवाद, चाक़ू से जानलेवा हमला, हमलावर मौके से फरार, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

दुर्ग : दही मटका फोड़ कार्यक्रम को जल्दी बंद कराने की बात को लेकर दो लोगों ने प्रार्थी पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत जुर्म दर्ज का जांच में लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नयापारा वार्ड नंबर 1 निवासी अविनाश सपहा उर्फ़ धीवर मुर्गा काटने का काम करता है. 2 सितंबर को नयापारा चौक में दही मटका फोड़ का जय बोल भीम अखाड़ा दुर्ग द्वारा आयोजन कराया गया था. वहां पर प्रार्थी भी कार्यकर्ता है. रात करीब 9:30 बजे के बाद गीत संगीत के चल रहे कार्यक्रम को 10 बजे से पहले बंद करने की प्रार्थी कोशिश कर रहा था.
इसी बीच भीड़ में से नयापारा दुर्ग निवासी के आरोपी सुभाष उर्फ बिल्लू राजपूत और सन्ना उर्फ कबाड़ी प्रार्थी के पास आए और बोले तू कौन होता है इतनी जल्दी संगीत कार्यक्रम को बंद करने वाला. यह कहकर गाली गलौज करने लगे.
इसके बाद आरोपियों ने हाथ मुक्के से प्रार्थी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे. इस हमले में प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb