छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर विशाखापट्टनम किया रवाना

Chhattisgarh got the gift of second Vande Bharat train PM Modi flagged off the train and left for Visakhapatnam

छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर विशाखापट्टनम किया रवाना

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को रायपुर जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल रहे. साथ ही राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक भी शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहे.
बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:15 बजे रायपुर जंक्शन से रवाना हुई, जो रात लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी. यह ट्रेन इस रूट के सभी स्टेशनों में रुकेगी और संबंधित क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधि ट्रेन का स्वागत करेंगे. रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है. कार्यक्रम में सामाजिक संगठन, NSS, किन्नर समाज, वृद्ध आश्रम और जनप्रतिनिधि शामिल रहे. इससे पहले 11 दिसंबर 2022 को बिलासपुर से नागपुर के लिये पहली वन्दे भारत की शुरुआत हुई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb