खाली मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं समेत एक युवक गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को कामयाबी

Interstate gang of thieves involved in theft by recce of vacant houses busted police succeeded in arresting two women and a youth

खाली मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं समेत एक युवक गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को कामयाबी

बिलासपुर : सुने मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का मौपका चौकी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. दूसरे राज्य से आए चोरों के गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण नगर मौका के रहने वाली शीतला केवट ने मोपका चौकी में जाकर अपने घर में हुए चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास जाकर लगे सीसी टीवी फूटेज को खंगाले. जिसके बाद चंद घंटों में पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस गिरोह में दो शातिर महिला और एक पुरुष शामिल है. ये सभी आरोपी कुंवर शबर, भूमिका सबर जिमास सबर रेणहाकोल संबलपुर उड़ीसा से है. जो यहां  छत्तीसगढ़ में आकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है थे.
आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आसपास  घूमते पाए गए. शिकायत के चंद घटों बाद चोरी में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया. चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी संबलपुर ओड़िसा के रहने वाले हैं.
पीड़िता के मुताबिक करीब 9 बजे  परिजनों के साथ बाड़ी में काम कर रही थी. घर का मुख्य दरवाजा अधूरा बंद था. बाडी से लौटने के बाद घर अन्दर सामान अस्त व्यस्त था. अज्ञात लोगों ने दो जोड़ी चांदी का पायल पार दिया.
पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1)  कुंवर सबर पिता कालो सबर उम्र 20 साल
2)  भूमिका सबर पति कुंवर सबर उम्र 20 साल
3)  जिमास सबर पति राजू सबर उम्र 20 साल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb