सड़क समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान, पंचायत चुनाव से पहले निर्माण कार्य शुरु करने केंद्रीय राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर लगे इंसाफ की गुहार

Villagers are worried about the road problem, they appealed for justice by submitting a memorandum to the Union Minister of State to start the construction work before the Panchayat elections

सड़क समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान, पंचायत चुनाव से पहले निर्माण कार्य शुरु करने केंद्रीय राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर लगे इंसाफ की गुहार

बिलासपुर/सीपत : पिछले 10 साल पहले बने नवाडीह से माताचौरा एनटीपीसी मार्ग पिछले कई साल से जर्जर है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को चलना बहुत मुश्किल हो जाता है. गड्ढे पानी से भर जाते हैं. इस समस्या को लेकर नवाडीह माताचौरा सीपत के मोहल्लेवासियों रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और उन्होंने एनटीपीसी से जल्द से जल्द पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले 800 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की. इस पर केंद्रीय मंत्री ने फौरन अपने ओएसडी व पूर्व में मस्तूरी के एसडीएम रहे अमित सिन्हा को आदेशित करते हुए एनटीपीसी से बात कर काम शुरु करवाने कहा.
बता दें कि 10 साल पहले बने सीपत नवाडीह से माताचौरा एनटीपीसी पहुंच मार्ग जर्जर हो गया है. करीब 1 किमी यह लंबा यह मार्ग राज्य गठन के पहले हुआ था. मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. बरसात के दिनों में पानी भरने से आने भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चूंकि यह मार्ग सीपत बिलासपुर मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है. इस मार्ग पर छग ग्रामीण बैंक है जहां रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है. कई बार स्कूली बच्चे बड़े गड्ढे में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं.
इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत और सीपत तहसील कार्यालय के तहसीलदार, मस्तूरी एसडीएम को भी की गई थी. लेकिन अब तक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से ग्रामीण गड्ढ़ो में हिचकोले खाकर आने जाने को मजबूर हैं. इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. हालत जस की तस बनी हुई है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि मस्तूरी के तत्कालीन एसडीएम ने 15 दिसंबर तक रोड बनकर तैयार हो जाएगा कहकर ग्रामीणों आश्वाशन दिया था. लेकिन स्थिति ज्यों का त्यों है. अभी तक निर्माण कार्य शुरु नही हुआ. यह सड़क निर्माण का कार्य एनटीपीसी को सौंपा गया है.
ग्रामीणों की मांग है कि माताचौरा मार्ग को सीसी रोड बनाते हुए इसे एनटीपीसी अपने की सड़क में जोड़े जिसकी लंबाई करीब 800 मीटर है. ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव व आचार संहिता के पूर्व यह सड़क निर्माण कार्य एनटीपीसी के जरिए जल्द ही शुरु कराने की केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की है. ज्ञापन सौंपने वालो में सोनू निर्मलकर, रोशन रजक, अजय यादव, रुपेश चौहान सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण शामिल रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI