छत्तीसगढ़ में पुलिस ने OYO होटल में मारा छापा, मौके से पकड़ाए 6 प्रेमी जोड़े, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार, इलाके में मची खलबली
In Chhattisgarh police raided OYO hotel caught 6 lovers from the spot accused manager arrested created panic in the area
दुर्ग : दुर्ग जिले के धमधा नगर पंचायत इलाके दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दबिश दी. वहीं मौके से पकड़े गए 6 प्रेमी जोड़ों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी. लेकिन अंदर मामला कुछ और ही चल रहा था. आमजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया.
वहीं नगर पंचायत के ऊपर भी इस मामले पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कैसे इसे होटल और लॉज के लिए अनुमति दी गई. इस तरह के आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं लगा और आमजनों की शिकायत में आज तक इसे बंद क्यों नहीं किया गया. अब देखना होगा कि नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओयो होटल को कब तक बंद किया जाएगा.
बता दें कि धमधा के आस पास युवक-युवतियों को प्रेमजाल का झांसा देकर OYO होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जा रहे हैं. जिससे आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है. वहीं इलाके की आम जनता को इससे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



