चौथिया जा रहे पिकअप पलटने से दो की मौत, 25 घायल, नहर में डूबने से युवक की गई जान, बस ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चार यात्री घायल

Two killed, 25 injured as pickup going to Chauthia overturns, a young man dies after drowning in a canal, bus hits truck from behind, four passengers injured

चौथिया जा रहे पिकअप पलटने से दो की मौत, 25 घायल, नहर में डूबने से युवक की गई जान, बस ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चार यात्री घायल

चौथिया जा रहे पिकअप पलटने से दो की मौत, 25 घायल, मची चीख पुकार

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ की सड़क फिर खून से लाल हो गई. कबीरधाम जिले के सरोधा डेम के पास एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 50 लोग घायल हो गए. वहीं दो लोगों के मौत की खबर है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया. जहां सभी का इलाज जारी है. जिसमें से 8 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के पलानी पाट के पास की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पलानीपाट गांव के पास पिकअप वाहन पलटने की वजह से 25 लोग घायल हो गए. वहीं दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है. घायलों का अस्पताल में इलाज में जारी है. गंभीर रुप से घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया. ये सभी लोग एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और सिंघनपुरी से लोहारा चौथिया जा रहे थे. सिंगनपुरी का साहू परिवार पिकअप में सवार होकर किसी शादी समारोह में जा रहा था. इसी दौरान शनिवार शाम को पलानी पाट के पास गाड़ी पलट गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ओवरटेक के चक्कर में बस ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चार यात्री घायल

दुर्ग : महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम से लौट रही महिलाओं से भरी बस दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास रोड झरोंखा पैलेस के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 34-35 महिलाएं और ड्राइवर थे. जिसमें से ड्राइवर और 14 महिलाओं को चोट लगी हैं. ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सभी सुरक्षित हैं और मामूली चोट लगी है.
सिर्फ एक महिला बहरीन बाई को ज्यादा चोट लगी है. लेकिन हालत नियंत्रण में है. हादसे की जानकारी मिलते ही मोहन नगर पुलिस सकरी हो गई और सभी मरीज को जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया. जहां जिला प्रशासन की टीम चिकित्सा होगी टीम ने घायलों का इलाज आराम कर दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि बायपास रोड पर एक ही तरफ जा रहे थे. वहां एक वाहन के ब्रेक लगाने के बाद एक दूसरे से आपस में टकरा गए.
कोई भी घायल गंभीर हालत में नहीं है. पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग मुस्तादी के साथ जिला चिकित्सालय में डटा हुआ है और घायलों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले समुचित इलाज किया जा रहा है. वह पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

रायपुर जाते समय सड़क हादसा, पति की मौत

महासमुंद : अपनी पत्नी को मोटरसायकल में बैठाकर रायपुर ले जाते समय महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम बिरकोनी में NH53 चंडी मंदिर के पास सड़क हादसे में मोटरसायकल चालक की मौत हो गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बालाराम साहू पिता मोहन साहू उम्र 40 साल, ग्राम लखनपुर, थाना पटेवा निवासी 30 जनवरी 2025 को अपने मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर नम्बर CG04 MD 7805 से अपनी पत्नी चित्ररेखा साहू के साथ अपने गांव लखनपुर झलप से रायपुर जा रहा था.
इस दौरान एन.एच. 53 ग्राम बिरकोनी चण्डी मंदिर के गेट के आगे सामने से आ रहा मोटर सायकल नम्बर CG04 PX 4922 का चालक कौशल यादव लापरवाही पूर्वक अपनी मोटरसायकल चलाकर सामने से बालाराम को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.
एक्सीडेंट से आई चोट के कारण बालाराम साहू का मौत हो गई. और उनकी पत्नी चित्ररेखा साहू को चोंट लगी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल नम्बर CG04 PX 4922 के चालक कौशल यादव का कृत्य अपराध धारा 281,125 (ए), 106 (1) बी.एन.एस. का घटित करना पाया जाने से जुर्म दर्ज किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

नहर में डूबने से युवक की मौत

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयभाठा में नहर में नहाने के दौरान 24 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गोविंद दास के रुप में हुई है. जो अपने पिता के साथ नहर में नहाने गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सीऊड़ निवासी रामदास अपनी पत्नी और बेटे के साथ हरियाणा से लौटकर अपने ससुराल उदयभाठा आया था. दोपहर करीब 12 बजे रामदास अपने बेटे गोविंद के साथ नहर में नहाने पहुंचा. इसी दौरान नहर में उतरते समय गोविंद का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में डूब गया.
परिजनों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही नवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI