एक साल में 20% से ज्यादा बढ़ गया जुर्म, जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए क्राइम मीटिंग का हुआ आयोजन, थाना प्रभारियों को दिया गया दिशा निर्देश
Crime increased by more than 20% in one year, in view of the constantly increasing crime in the district, a crime meeting was organized, guidelines were given to the station in-charges
दुर्ग : दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर अब जिले की पुलिस कसावट लाने के लिए दुर्ग सर्कल की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में दुर्ग जिले के सभी 26 थाना प्रभारी, विवेचना अधिकारी और सभी सीएसपी मौजूद थे. दुर्ग की सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में आयोजित इस क्राइम मीटिंग में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 2024 की रिव्यू मीटिंग ली.
बैठक में यह सामने आया कि पिछले तीन महीनों में अपराध का रेशियो 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है. इस पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि जितने भी वारंट हैं. उनकी जल्द से जल्द तामिली कराई जाए. इसके अलावा ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
दुर्ग में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए अब जिले के सभी थानों की सिलसिलेवार क्राइम मीटिंग ली जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को कई धाराओं में काम करने और पेंडिंग मामलों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई. साथ ही थानों में आने वाले प्रार्थियों और शिकायतकर्ताओं की मदद करने का भी आदेश दिया गया है.
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि पुराने अपराधों और शिकायतों के निराकरण के लिए जल्द कार्यवाही की जाए. महीने में थाना प्रभारी और उनके स्टाफ के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए अपराध, मर्ग, गुम इंसान और शिकायतों के निराकरण के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए भी एसपी ने निर्देश दिया. इसके अलावा हर हफ्ते' अनुविभाग के सभी थाना प्रभारियों और रीडर की बैठक आयोजित की जाएगी. ताकि पुलिस कार्यों में गुणवत्ता लाई जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



