नदी में हर-हर महादेव बोलते ही पानी के सैलाब में युवक ने लगाई मौत की छलांग, मौके पर गई जान, इलाके में फैली शोक की लहर

As soon as he chanted Har Har Mahadev in the river, the young man jumped into the flood of water and died on the spot, a wave of mourning spread in the area

नदी में हर-हर महादेव बोलते ही पानी के सैलाब में युवक ने लगाई मौत की छलांग, मौके पर गई जान, इलाके में फैली शोक की लहर

दुर्ग : रविवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय सामने आया जब शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट पर एक युवक ने सबके सामने हर-हर महादेव बोलते हुए छलांग लगा दी. यह घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शंकर नगर बुद्ध बिहार गली का निवासी आकाश ताम्रकार उम्र 32 साल ने रविवार की शाम करीब 4 बजे सिर्फ पैंट पहनकर घाट पर रेलिंग पकड़कर खड़ा था. वहां मौजूद लोग लगातार उसे समझाने और रोकने का प्रयास कर रहे थे. भीड़ में से कुछ लोगों का कहना था कि युवक नशे की हालत में था. काफी देर तक बातचीत के बाद अचानक युवक ने दोनों हाथ जोड़कर हर-हर महादेव का उद्घोष किया और नदी में कूद गया. यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई. युवक को बचाने के लिए मौके पर मौजूद दो पुलिस कांस्टेबलों ने भी बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई.
इसके अलावा स्थानीय मछुआरों ने भी बचाव का प्रयास किया. लेकिन नदी की तेज धार होने की वजह से सभी कोशिश नाकाम हो गई. कुछ देर बाद युवक को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे घाट पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था.
अचानक हुए इस हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई. लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर समय रहते उसे रोक लिया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक की आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है. आकाश की मौत से परिजनों और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB