शराब पीने से रोकने पर नाराज बेटे ने लकवाग्रस्त पिता को चप्पल व मुक्कों से पीटा, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम, आरोपी यशपाल गिरफ्तार

Angry son beat his paralyzed father with slippers and punches for stopping him from drinking alcohol, the old man died during treatment, accused Yashpal arrested

शराब पीने से रोकने पर नाराज बेटे ने लकवाग्रस्त पिता को चप्पल व मुक्कों से पीटा, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम, आरोपी यशपाल गिरफ्तार

बालोद : दुर्ग संभाग के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद के चलते बेटे ने ही अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग ने धमतरी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला  पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरही का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सरपंच गोकुल राम ठाकुर ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:30 बजे वह बाजार चौक पर बैठे थे. तभी लक्षमू सोरी के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि लक्षमू सोरी का बेटा यशपाल सोरी अपने पिता को गालियां दे रहा था और चप्पल व हाथ-मुक्कों से बेरहमी से मारपीट कर रहा था. ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया. तब जाकर विवाद शांत हुआ.
लेकिन इस झगड़े में लक्षमू सोरी बुरी तरह घायल हो गए. कोटवार लोकेश कुमार की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया. रात में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुरूर थाना में आरोपी बेटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 351(3) के तहत जुर्म दर्ज किया गया. आरोपी का पतातलाश कर वारदात के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म करना कबूल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत से न्यायिक रिमाण्ड लेकर आरोपी यशपाल सोरी को जेल निरूध्द किया गया. मामले की जाँच जारी है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना पुरुर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही.
मृतक लंबे समय से लकवाग्रस्त था. घटना के दिन उसने बेटे को शराब पीने से रोका. इसी बात पर विवाद बढ़ा और झगड़ा मारपीट में बदल गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t