अधजली लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, युवक की हत्या कर पहचान छिपाने की कोशिश में शव को जलाया, जांच में जुटी पुलिस
Sensation spread in the area after a half-burnt body was found, the youth was murdered and his body was burnt in an attempt to hide his identity, police are investigating
दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. चरोदा के दादर रोड पर एक अज्ञात युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका शव जला दिया गया. इस निर्मम अपराध से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के उम्दा और पथर्रा रोड के बीच आज सुबह एक व्यक्ति का अधजला शव मिला. सुबह हथखोज की तरफ जाने वाले लोगो ने जब पुलिस को इसकी खबर दी. खबर मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की टीम यहां पहुंची. शव की स्थिति को देखकर पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया.
आरोपी ने युवक की पहचान छिपाने के मकसद से वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को आग के हवाले कर दिया. शव का चेहरा पूरी तरह जल चुका है. जिससे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी फौरन मौके पर पहुंचे. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और बड़ी तादाद में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं.
पुलिस टीम ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरु कर दी है. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए तमाम सबूत इकठ्ठा किए जा रहे हैं. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह और मृतक की पहचान के लिए जांच जारी है.
सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या के बाद इसे जलाया गया है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक की टीम को जांच के दौरान बॉडी पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुरानी भिलाई थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक की अब तक पहचान नही हो सकी है. पुलिस ने जांच के बाद शव को सुपेला मरचुरी भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



