चरित्र शंका के चलते बेटे के सामने मां की हत्या, लोहे के रॉड से 10 से अधिक बार किया ताबड़तोड़ वार, आरोपी पति गिरफ्तार

Mother murdered in front of son due to suspicion of character, attacked with iron rod more than 10 times, accused husband arrested

चरित्र शंका के चलते बेटे के सामने मां की हत्या, लोहे के रॉड से 10 से अधिक बार किया ताबड़तोड़ वार, आरोपी पति गिरफ्तार

बेमेतरा/नांदघाट   चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने अपने 7 साल के बेटे के सामने लोहे की रॉड से पत्नी के माथे पर वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे ने घटना की जानकारी अपनी दादी को दी. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दोहत्रा निवासी प्रमोद कुर्रे उम्र 32 साल अपनी पत्नी ममता कुर्रे उम्र 30 साल के चरित्र पर संदेह करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर प्रमोद ने अपनी पत्नी ममता कुर्रे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और भाग गया. खून से लथपथ महिला बेहोश हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के वक्त आरोपी प्रमोद का 7 साल का बेटा मौके पर ही मौजूद था. उसने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसने पुलिस को खबर दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी प्रमोद के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी लोहे की रॉड लेकर गांव में घूम रहा था और लोगों को डरा रहा था. इसके बाद आरोपी दूसरे गांव में जाकर छिप गया.
पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे दूसरे गांव से गिरफ्तार कर थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड जब्त की गई. इस मामले में आरोपी प्रमोद कुर्रे को पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB