हाइवे में तेज रफ्तार का कहर, एक बार फिर खून से लाल हुई सड़क, खड़े ट्रक से टकराई इनोवा कार, हादसे में युवक घायल
The havoc of high speed on the highway, once again the road turned red with blood, Innova car collided with a parked truck, young man injured in the accident
खैरागढ़ : बाजार अतरिया स्टेट हाइवे में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आए दिन इस मार्ग में सड़क हादसे में लोग या तो गंभीर रुप से घायल हो रहे हैं या अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. अब फिर बीते मंगलवार 25 मार्च की रात करीब 10 बजे एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक धमधा की तरफ से आ रही इनोवा कार CG08 AA 9995 बाजार अतरिया स्थित साहेब पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे के किनारे खड़े माल वाहक हैवी व्हीकल ट्रक से जा टकरा गई. इस टक्कर में इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि ट्रक पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे नियमों के खिलाफ टायर चेक कराने के लिए खड़ा था. तभी इनोवा कार ट्रक से जा टकराई. बताया जा रहा है कि इनोवा कार खैरागढ़ मस्जिद चौक स्थित जंघेल कृषि केन्द्र के संचालक प्रहलाद जंघेल की है और कार में उनके पुत्र ताम्रध्वज जंघेल भिलाई से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाकर वापस खैरागढ़ लौट रहे थे. गाड़ी में उनके साथ उनका दोस्त भी सवार था. इस सड़क हादसे में कार चालक ताम्रध्वज जंघेल रात के अंधेरे की वजह से पेट्रोल पंप के सामने खड़ी ट्रक को देख नहीं पाया और उससे जा टकराया.
टक्कर इतनी भयावह थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार चालक ताम्रध्वज कार में बुरी तरह फंस गया और उसके सर में गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि उसके साथी को हल्की फुल्की चोट आई है.
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरु किया और कार के सामने का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया. जहां युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भिलाई रेफर कर दिया. भिलाई स्थित स्पर्श हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
ताम्रध्वज की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे वेन्टिलेटर पर रखा गया है. और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. खैरागढ़- बाजार अतरिया-धमधा मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों से लोग दहशत में हैं. स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर फिर से अपनी मांग दोहराई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



