चौंकाने वाला मर्डर, गवाह को धमकाने गया युवक, घर में घुसे हत्या के आरोपी को पिता-पुत्र ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपियों से पूछताछ जारी
Shocking murder, a young man went to threaten a witness, the father and son stabbed the murder accused who entered the house to death
दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई. छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प-1 में हत्या के आरोपी की हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस आरोपी ने गवाह को धमकाने की नीयत से घर पर धावा बोला था. उसी के चाकू से उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. यह पूरा घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि मृतक सोनू बाबू रेड्डी 26 साल निवासी श्याम नगर कैंप दो थाना छावनी है. वह दुर्ग जेल में हत्या के मामले में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. जिस हत्या मामले में वह जेल गया था. उसमें गवाह सुधाकर मोहरे की पत्नी थी. जो सोनू रेड्डी के घर के सामने ही रहती है. शुक्रवार देर रात करीब 7:30 बजे सोनू गवाह को डराने और दबाव बनाने के लिए सुधाकर मोहरे के घर पहुंचा. उसके पास एक धारदार चाकू भी था.
घर पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया. इस दौरान हाथापाई में सोनू का चाकू जमीन पर गिर गया. मौके का फायदा उठाकर सुधाकर मोहरे और उसके बेटे ने वही चाकू उठाकर सोनू पर पलटवार कर दिया. गुस्से में दोनों ने सोनू पर कई वार किया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल सोनू रेड्डी को फौरन अस्पताल ले जाया गया,.लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खबर मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, सोनू रेड्डी के मोहल्ले के लोग बड़ी तादाद में थाने पहुंचे और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पुलिस का कहना है कि मामले की हर बारीकी से जांच की जा रही है और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि एक आरोपी, जो गवाह को धमकाने पहुंचा था. उसी की नीयत उसकी मौत का कारण बन गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



