मृतक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपी परमजीत को पंजाब से किया गिरफ्तार
Accused Paramjeet, who blackmailed the deceased by making his pornographic video and inciting him to commit suicide, was arrested from Punjab
दुर्ग/वैशाली नगर : खुदकुशी करने के लिये उकसाने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. मृतक का अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे. आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया.अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक 13 जून 2025 को आवेदक अमर सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन शांति नगर मकान नम्बर 113 सड़क नम्बर 1 सुपेला भिलाई द्वारा थाना में अपने भाई हरविन्दर सिंह के गुम इंसान दर्ज कराया. पुलिस ने गुम इंसान क्र.-30/2025 कायम कर मामला जांच में लिया.
जांच के दौरान थाना जीआरपी के मर्ग क्र0-34/2025 धारा 194 बीएनएसएस की डायरी अग्रिम जॉच कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय से मिलने पर मुआयने के बाद मृतक हरविन्दर सिंह के भाई प्रार्थी अमर सिंह का बयान लिया गया.
जिन्होने अपने बयान में बताया कि इनके भाई मृतक हरविन्दर सिंह के मोबाईल नम्बर 93402 21232 में साजिश कर पंजाब से मोबाईल नम्बर द्वारा उसका अश्लील विडियो वायरल करने के नाम पर पैसा मांगा. मृतक द्वारा 12 जून 2025 को अपने निवास स्थान शांति नगर से पैसा देने पर फिर अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसो की मांग करते हुए प्रताड़ित किया गया. जिससे क्षुब्ध होकर मृतक हरविन्दर सिंह 13 जून 2025 को सुबह घर से निकल कर ट्रेन भगत की कोठी के सामने कुदकर खुदकुशी कर लिया.
इस मामले में धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस का पाए जाने से थाना वैशाली नगर में अप.क्र.-230/2025 धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में युनियन आरोपी के पता तलाश के लिए दिगर राज्य पंजाब टीम रवाना किया गया
पंजाब से आरोपी परमजीत सिंह को हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ किया गया .आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया. आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी परमजीत सिंह पिता बलवीर सिह उम्र 25 साल साकिन काठगढ़ बलविन्दर सिंह किराना दुकान के आगे गली में काठगढ़ थाना बैरोके जिला फाजिल्का पंजाब को 17 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेएमएफसी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से ट्रांजिस्ट्र रिमांड लेकर थाना वैशाली नगर लाया गया. जहां आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया. उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



