दोस्तों संग मछली पकड़ने गए युवक बांध किनारे खून से लथपथ मिला शव, मौके से 3 जोड़ी चप्पल बरामद, चेहरे-शरीर पर धारदार हथियार के निशान

The body of a youth who had gone fishing with his friends was found soaked in blood near the dam, 3 pairs of slippers were recovered from the spot, marks of sharp weapons were found on the face and body

दोस्तों संग मछली पकड़ने गए युवक बांध किनारे खून से लथपथ मिला शव, मौके से 3 जोड़ी चप्पल बरामद, चेहरे-शरीर पर धारदार हथियार के निशान

बालोद : बालोद जिले के आमाडुला बांध क्षेत्र में एक 22 साल के युवक का खून से सना शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चिहरो निवासी प्रीत राम गोटा पिता हीरा राम गोटा के रुप में हुई है. युवक के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार के निशान मिले हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक प्रीत राम के परिजनों के मुताबिक वह घर पर मोबाइल छोड़कर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर निकला था. जब वह देर रात तक नहीं लौटा. तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. काफी खोजबीन के बाद सुबह आमाडुला बांध किनारे मंशा राम मंडावी के खेत में उसका शव मिला. घटना स्थल पर तीन जोड़ी चप्पलें भी पड़ी मिली हैं. जिससे यह शक गहराया है कि घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि घटना की खबर मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है ताकि सुराग जुटाए जा सके. शुरुआती जांच में किसी विवाद के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB