कॉलोनी में मिली महिला की अर्धनग्न जली लाश, कत्ल कर जलाने की आशंका से इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

A half naked burnt body of a woman was found in the colony, panic spread in the area due to the suspicion of murder and burning, police started investigation

कॉलोनी में मिली महिला की अर्धनग्न जली लाश, कत्ल कर जलाने की आशंका से इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : महिला की अर्धनग्न जली हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की खबर मिलते ही बाकी मोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के लिए फारेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्कॉट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. यह घटना बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के सोमवारी बाजार के पीछे कॉलोनी की है.
बताया जा रहा कि महिला बुरी तरह से जल चुकी है. जली लाश पर लोगों की नजर पड़ने पर इसकी खबर पुलिस को दी गई. पुलिस महिला की हत्या कर शव को जलाने की आशंका जता रही है.
बाकी मोंगरा पुलिस महिला की शिनाख्ती में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB