मवेशी को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, पिता घायल, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
A young man riding a high speed bike died a painful death while trying to save a cattle, father injured, mourning spread in the village, police engaged in investigation
गरियाबंद/देवभोग : गरियाबंद देवभोग जिला के थाना क्षेत्र के गोहरापदर पेट्रोल पंप के पास शाम को बड़ा हादसा हो गया. मवेशी को बचाने की कोशिश में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पिता घायल हो गए. जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गोहरामाल गांव के युवक ओर उसके पिता दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक सड़क पर मवेशी आ गया. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण युवक मवेशी से टकरा गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ थे पिता घायल हो गया.
मृतक युवक की पहचान 38 वर्षीय निवासी गोहरामाल के रूप में हुई है. उसकी मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. देवभोग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
खबर मिलने पर देवभोग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि देवभोग-गोहरापदर सड़क पर मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हर दिन हादसे हो रहे हैं. लोग मर रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. प्रशासन कब जागेगा?”
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



