नेशनल हाइवे पर देवभोग से रायपुर जा रही यात्री बस पलटने से 10 यात्री घायल, 2 यात्रियों का टूटा पैर, घना कोहरा बना हादसे की वजह

10 passengers injured when the passenger bus going from Devbhog to Raipur overturned on the National Highway 2 passengers suffered a broken leg dense fog became the reason for the accident

नेशनल हाइवे पर देवभोग से रायपुर जा रही यात्री बस पलटने से 10 यात्री घायल, 2 यात्रियों का टूटा पैर, घना कोहरा बना हादसे की वजह

गरियाबंद : घने कोहरे की वजह से आज सुबह करीब 7 बजे देवभोग से रायपुर जा रही यात्री बस नेशनल हाइवे 130 पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें से दो की हालत नाजुक है.
मिली जानकारी के मुताबिक महेश बस सर्विस की बस देवभोग से रायपुर आ रही थी. 
धुर्वगुड़ी और बुरगेड़ टप्पा के बीच तेज रफ्तार ट्रक को साइड देते वक्त रास्ते में घने कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पथरी नाला के पास मोड़ पर बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे. जिनमें से 10 यात्रियों को चोट आई है.
इस हादसे में दो यात्रियों का पैर टूट गया है. नजदीक में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की वजह से तमाम घायलों को मैनपुर लाया जा रहा है. हादसे की खबर मिलने के बाद इंदागांव पुलिस मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb