सरकारी जमीन पर नाजायज कब्जा, पूर्व पार्षद ने शासकीय भूमि पर बनाया खेत, गौशाला समिति ने तहसीलदार से की शिकायत

Illegal occupation of government land former councilor built a farm on government land Gaushala Committee complained to Tehsildar

सरकारी जमीन पर नाजायज कब्जा, पूर्व पार्षद ने शासकीय भूमि पर बनाया खेत, गौशाला समिति ने तहसीलदार से की शिकायत

गरियाबंद/फिंगेश्वर : गौशाला पहुंच मार्ग की सरकारी जमीन पर नाजायज कब्जा करने का मामला सामने आया है. नाजायज कब्जाधारी पूर्व पार्षद द्वारा शासकीय भूमि में लगे वृक्षों को उखड़वा कर कब्जा किया गया है. इससे गौशाला पहुंच मार्ग काफी सकरा हो गया है. शासकीय जमीन में रोपित पौधे को उखाड़कर अवैध कब्जा करते हुए पूर्व पार्शद ने खेत बनाया है.
गौशाला समिति के लोगों ने तहसीलदार सहित थाना प्रभारी से की पार्षद के कृत्यों की शिकायत करते हुए अवैध कब्जा हटाने की मांग की है. गौशाला समिति के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर हरित ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर 7 के पूर्व पार्शद मुनीम पाड़े ने गौशाला पहुंच मार्ग पर 2 साल पहले सरकारी जमीन में पर्यावरण दिवस पर 2 नीम और 1 पीपल का पेड़ रोपित किया था. उसे जेसीबी से उखाड़कर उसे खेत बनाकर धान की फसल लगा दिया है. रोपित पौधे को उखाड़कर पर्यावरण संरक्षण का अवेहलना करते हुए वह अवैध कब्जा किया है जो न्याय संगत नहीं है.
इस बात की शिकायत तहसीलदार से करने पर पटवारी जालंधर भोई के द्वारा स्थल निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन तैयार किया है. जिसमें पूर्व पार्षद के द्वारा अवैध कब्जा सही पाया गया है.
समिति के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर हरित, उपाध्यक्ष जगदीश साहू, कोशाध्यक्ष लखन साहू, संरक्षक भागवत हरित पटवारी जांच प्रतिवेदन के समय मौके पर मौजूद थे. गौशाल समिति के सभी लोगों ने तहसीलदार से अवैध कब्जा को हटाने की शीघ्र ही मांग की है. ताकि गौशाला आवागमन सुविधापूर्ण रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb