घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश, गांव में फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

The body of a girl was found in suspicious condition in a room of the house, sensation spread in the village, family members suspected murder, police started investigation

घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश, गांव में फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बालोद : बालोद जिले के नर्राटोला गांव में एक युवती की लाश संदिग्ध हालत में उसके घर के कमरे में मिली. इस घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों की खबर के बाद मौके पर पहुंची डौंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह जब धनेश्वरी के परिजन सोकर उठे तब उन्हें एक कमरे में उसकी मृतक धनेश्वरी यादव उम्र 21 साल की लाश मिली. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतका के शव पर गले में चोट के निशान मिले हैं. जिसे देखते हुए परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.
एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की जानकारी सामने आएगी. जिसके आधार पर हम आगे कुछ कह सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI