जेल में बंद लूट के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने मेकाहारा अस्पताल में किया हंगामा, जेल प्रशासन पर लगाया मारपीट का आरोप, मुआवजे की मांग

Jailed robbery accused dies during treatment family members create ruckus in Mekahara hospital accuses jail administration of assault demands compensation

जेल में बंद लूट के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने मेकाहारा अस्पताल में किया हंगामा, जेल प्रशासन पर लगाया मारपीट का आरोप, मुआवजे की मांग

दुर्ग : छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद लूट के आरोपी की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. भिलाई के कैदी पिंटू के साथ पुलिस ने थाने में मारपीट की. यह आरोप लगाकार परिजनों ने स्‍मृति नगर चौकी का जमकर हंगामा कर मुआवजा की मांग भी की. सुपेला थाना क्षेत्र में हुए लूट के मामले में जेल में बंद आरोपी की मौत पर बवाल मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सुपेला अंतर्गत चौकी स्मृतिनगर में लूट के मामले में फरीदनगर डेरा निवासी आरोपी पिंटू नेताम को पुलिस ने अन्‍य दो आरोपियों के साथ 18 अक्‍टूबर को अरेस्‍ट किया था. इसके बाद उन्‍हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. आरोपी पिंटू नेताम 18 अक्‍टूबर से आरोपी पिंटू सेंट्रल जेल दुर्ग में बंद था.
केंद्रीय जेल में बंद आरोपी पिंटू की गिरफ्तारी के करीब 28 दिन बाद 15 नवंबर को 2024 को अचानक तबीयत खराब हुई. जांच में उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया. इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भर्ती किया था. यहां से इलाज के बाद डिस्‍चार्ज किया गया. इसके बाद 17 नवंबर को वापस केंद्रीय जेल दुर्ग वापस भेजा गया था.
18 नवंबर को उसका ब्लड प्रेशर लो होने की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने फिर मेकाहारा अस्पताल रायपुर भर्ती कराया. जहां डॉक्‍टर्स ने ब्रेन स्ट्रोक की वजह से ब्लड प्रेशर लो व ब्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई कम के चलते आईसीयू में भर्ती किया. जहां इलाज के दौरान 21 नवंबर को उसकी मौत हो गई.
बंदी की मौत के बाद पुलिस व जेल प्रशासन पर बंदी से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया. इस मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बयान जारी कर इसे अफवाह बताया. कहा कि विचाराधीन बंदी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच विधिअनुरुप की जाएगी.
पुलिस की कैद में मौत के मामले में अब पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में पिछली तीन महीने में 2 लोगों की जेल में मौत हो चुकी है. मालूम हो कि दो दिन पहले लूट के आरोप दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद पिंटू नेताम की मैकाहारा रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
21 नवंबर को स्‍मृति नगर चौकी पर पिंटू के परिजनों ने हंगामा किया था. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने पिंटू के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इससे पिंटू की हालत खराब हुई है. पुलिस के द्वारा पिंटू से मुलाकात भी करने नहीं दी गई. इससे परिजनों में आक्रोश व्‍याप्‍त है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI