नगर सेना के बर्खास्त जवान ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाया जहर, जान देने की कोशिश, इलाज जारी, मिला सुसाइड नोट, प्रताड़ना का आरोप
A dismissed soldier of the city army consumed poison in the Collectorate premises, attempted suicide, treatment is ongoing, a suicide note was found, and allegations of harassment were made.
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा कलेक्ट्रेट में गणतंत्र दिवस पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक नगर सेना के जवान संतोष पटेल ने खुदकुशी करने की कोशिश की. जवान ने परिसर में ही जहर सेवन कर लिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आसपास मौजूद लोग तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर आए. जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है. जवान के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इसमें आत्मघाती कदम के कारणों का जिक्र है.
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जिला सेनानी के खिलाफ महिला सैनिकों ने विशाखा समिति में शिकायत की थी. जिसके बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई से आहत होकर जवान संतोष पटेल ने सोमवार को खुदकुशी का प्रयास किया. पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद हैं.
आत्महत्या का प्रयास करने वाले जवान संतोष पटेल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें उसने डिविजनल कमांडेड और कोरबा कमांडेंट पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



