न्यायिक अभिरक्षा में हुई समाज के युवक की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ हुआ लामबंद, सोलह सदस्यीय जांच कमेटी का गठन
Chhattisgarh State Sahu Sangh mobilized regarding the death of a youth of the community in judicial custody formed a sixteenmember investigation committee
कवर्धा : कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के युवक प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुई मौत को लेकर छत्तीसगढ़ साहू समाज स्तब्ध है. मामले को लेकर प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा कि न्यायिक अभिरक्षा में साहू समाज ही नही वरन किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति की मौत हो जाना एक बहुत बड़ी गंभीर मामला है. न्यायिक अभिरक्षा में भी अगर कोई व्यक्ति सुरक्षित नही है तो इससे बड़ी त्रासदी और क्या हो सकती है. और लोग न्यायिक प्रणाली पर कैसे भरोसा करेंगे? चिंता का विषय है.
प्रदेश साहू संघ के महामंत्री हलधर साहू ने कहा कि इस तरह की घटना निश्चित ही स्तब्ध कर देने वाली घटना है. इस तरह के कृत्यों की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति ना हो इस बाबत न्यायपालिका को भी कड़े कदम उठाने होंगे. चूंकि मामला न्याय पालिका के प्रतिष्ठा का सवाल है. अगर व्यक्ति न्यायिक अभिरक्षा में भी सुरक्षित नहीं है तो और जगहों में सुरक्षित होने की परिकल्पना कैसे की जा सकती है.
उपरोक्त मामले को लेकर छ.ग. साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के अध्यक्षता में उक्त मौत की जांच एवं लोहारीडीह में हुए आगजनी सहित लगातार तीन मौतों पर सोलह सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. जो कि 22 सितंबर 2024 को ग्राम लोहारीडीह पहुंचकर संबंधित परिवार सहित समाज जनों से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे.
उपरोक्त जांच कमेटी में टहल सिंह साहू प्रदेश अध्यक्ष सहित भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, श्रीमती मोहन कुमारी उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, खिलावन साहू कार्यकारी अध्यक्ष, हलधर साहू महामंत्री, दयाराम साहू महामंत्री, मालक राम साहू उपाध्यक्ष, भीखम साहू उपाध्यक्ष, प्रमोद साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती शीलू साहू संयोजिका, श्रीमती चित्रलेखा साहू सह संयोजिका, श्रीमती चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती अंजली साहू सह संयोजिका न.प्र., पवन कुमार साहू संयोजक, दुलीकिशन साहू सह संयोजक, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम माता मंदिर समिति शामिल होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ को पुलिस ने गृहमंत्री का पुतला दहन करने से रोका
धमतरी : कवर्धा कांड को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश है. शनिवार 21 सितंबर को साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने छीना झपटी कर पुतला छीन लिया. इससे समाज के युवकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी है.
दोपहर करीब एक बजे कवर्धा कांड के विरोध में साहू समाज के युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री राजेन्द्र साहू, संगठन मंत्री उपेन्द्र साहू ने कहा कि साहू समाज से आने वाले प्रशांत साहू का पुलिस प्रशासन द्वारा बेहरमी से मारपीट करने से उनकी मौत हुई है. जो निंदनीय है. इससे साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है. मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एवं प्रशांत साहू की हत्या के विरोध में समाज के युवकों ने जब प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने पुतला छीन लिया.
युवा रोहित साहू, शैलेन्द्र साहू का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के गृहमंत्री अपने गृह जिले में पुलिस प्रशासन को सम्हाल नहीं पा रही है. तो वह पूरे प्रदेश की लोगों की रक्षा कैसे कर पाएगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब से भाजपा सरकार बनी है. तब से लगातार साहू समाज के लोगों को टार्गेट करके परेशान किया जा रहा है. आए दिन साहू समाज के युवाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. हर जगह समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनका कहना है कि अभी कवर्धा जिले में साहू समाज के लोगों पर हुई घटना कोई सामान्य घटना नहीं है. इसमें शासन-प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और अपने नाकामी को छुपा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



