मंदिर की जमीन से सोना निकालने की योजना, बकरे की बलि देकर तंत्र-मंत्र से खजाने खोजने अंबिकापुर से पहुंचे कोरबा, हिरासत में पांच लोग
Plan to extract gold from temple land reached Korba from Ambikapur to find treasures by sacrificing goat and using tantra mantra five people in custody
कोरबा : आधुनिकता के दौर में कुछ लोगों पर अंधविश्वास इस कदर हावी है कि वो तंत्र-मंत्र के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में दबे खजाने को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा एक मामला बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मातिन में सामने आया है. जहां अंबिकापुर से 5 लोग गड़ा धन निकालने पहुंचे थे. पुलिस ने एक तांत्रिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस जांच कर रही है.
मातिन गांव के बाहर जंगल में खजाना खोजने पहुंचे लोग विशेष अनुष्ठान कर बकरे की बलि देने की तैयारी कर रहे थे. जंगल में तंत्र-मंत्र का खेल चल रहा था. दीपक जलाकर, नींबू, सिंदूर, लाल कपड़ा चढ़ाकर बकरे की बलि देने की तैयारी थी. इसकी भनक लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पता चला कि अंबिकापुर में रहने वाले पांच लोग खजाने से भरी हांडी निकालने आए है. फौरन इसकी खबर पुलिस को दी गई.
गड़े धन के लिए तंत्र मंत्र की खबर मिलने के बाद कुछ देर में बांगो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पूछताछ के बाद एक तांत्रिक समेत पांच लोगों को अपनी हिरासत में लिया.
गांव के सरपंच रमाकांत श्याम ने बताया कि गांव से लगे प्राचीन राम मंदिर और हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों के इकट्ठा होने की खबर मिली कि कुछ लोग तंत्र क्रिया करने वाले हैं. हम ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो पांच लोग तंत्र-मंत्र में करने में लगे हुए थे. सभी जमीन खोदने की तैयारी में थे. उससे पहले बलि के लिए बकरा तैयार किया जा रहा था. हमने उन्हें रोका और जमकर फटकार लगाई.
पूछताछ में इन लोगों ने हमें बताया कि खुदाई मंदिर बनाने के लिए की जा रही है. लेकिन उनकी मंशा और हरकतें इसके विपरीत थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी अंबिकापुर के रहने वाले हैं. और जमीन में गड़े हुए धन की तलाश में मातिन गांव में हैं. बांगो थाना में पदस्थ ओम प्रकाश परिहार ने बताया कि पांचों से पूछताछ अभी जारी है.
एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि तांत्रिक को लेकर तंत्र साधना की शक्ति से गड़ा धन की खोज में अंबिकापुर से पांच लोग बांगो थाना क्षेत्र के मातिन गांव पहुंचे थे. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



