दुर्ग में विवाहिता की खुदकुशी मामले में ससुर-सास गिरफ्तार, पति समेत अन्य पर भी केस दर्ज, तानों से तंग आकर महिला ने दे दी जान

In Durg, the father-in-law and mother-in-law were arrested in connection with the suicide of a married woman. A case was also filed against the husband and others. The woman, fed up with taunts, took her own life.

दुर्ग में विवाहिता की खुदकुशी मामले में ससुर-सास गिरफ्तार, पति समेत अन्य पर भी केस दर्ज, तानों से तंग आकर महिला ने दे दी जान

भिलाई : दुर्ग जिले में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला के मायके वालों बेटी पर प्रताड़ना किए जाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती है. 
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सुपेला (स्मृति नगर) के मर्ग क्रमांक 110/2025 धारा 194 बीएनएसएस की मृतिका तरन्नुम खोखर पति शाहरुख खोखर उम्र 26 साल साकिन कृष्णा ग्रांड सिटी के सामने शीतला कालोनी कोहका चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला की जांच में पाया गया कि वर्ष  2016  में  मृतिका का विवाह सामाजिक रिति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था. शादी के बाद मृतिका को उसके ससुर शकील खोखर, सास शहनाज खोखर, जेठ हैदर खोखर, जेठानी बुसरा खोखर के द्वारा घर की छोटी-छोटी बातो को लेकर मृतिका के साथ वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ा कर प्रताड़ित किया जाता था. करीब 3 साल पहले मृतिका के ससुराल वालो के द्वारा मृतिका के पति शाहरुख खोखर के लिए मोबाईल दुकान खोलने के नाम पर 30-35 लाख रुपये लोन दिया गया था. जिसकी किस्त मृतिका के पति और परिवार वालों के द्वारा समय पर अदा नहीं किया किया जाता था. किस्त भरने की बात को लेकर भी मृतिका के ससुराल पक्ष द्वारा ताना मारकर मृतिका को प्रताड़ित किया जाता था.
मृतिका को उसके पति सास ससुर और जेठ-जेठानी के द्वारा पारिवारिक, लोन की रकम जमा करने और अन्य पारिवारिक बातो को लेकर झगडा विवाद और गाली-गलोच कर मृतिका को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ना से तंग आकर 22-09-2025 के रात 08-45  बजे स्वयं से अपने घर के कमरे मे फांसी लगाकर खुदकुशी करना पाये जाने पर मृतिका के पति शाहरुख खोखर, ससुर शकील खोखर, सास शहनाज खोखर, जेठ हैदर खोखर, जेठानी बुसरा खोखर कृत्य अपराध क्रं. 1187/2025 धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर जांच में लिया गया. इस मामले की जांच के दौरान उसके सास और ससुर को गिरफ्तार कर नयायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि चितराम ठाकुर, सउनि मोतिराम खुरसे आर. धर्मेन्द्र शुर्यवंशी, प्रीतम हरीवंश की सराहनीय योगदान रहा.
आरोपीगण का नाम
01. शकील खोखर पिता सुबराती खोखर उम्र 55 साल
02. शहनाज खोखर पति शकील खोखर उम्र 54 साल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t