देश के 11 एयरपोर्ट्स को निजी हांथों में सौपे जाने की संभावना, छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट के भी निजीकरण की चल रही तैयारी

Eleven airports in the country are likely to be handed over to private hands, with the government also eyeing Raipur Airport in Chhattisgarh.

देश के 11 एयरपोर्ट्स को निजी हांथों में सौपे जाने की संभावना, छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट के भी निजीकरण की चल रही तैयारी

रायपुर : केंद्र सरकार देश में एयरपोर्ट निजीकरण की अगली प्रक्रिया फिर शुरु करने जा रही है. इस चरण में 11 एयरपोर्ट्स को बंडल मॉडल पर निजी कंपनियों को देने का फैसला जल्द लिया जा सकता है. इस प्रक्रिया पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एप्राइजल कमेटी (पीपीपी एसी) आख़री फैसला लेगी. सीएनबीसी के मुताबिक सरकार को ट्रांजैक्शन एडवाइजर की रिपोर्ट सौंप दी गई है. जिससे पूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता बिलकुल आसान हो गया है. कोशिश है कि एयरपोर्ट निजीकरण की यह नई प्रक्रिया अगले वित्त 26 के आखिर तक पूरी कर ली जाए.
इस बार सरकार पहली बार बड़े और छोटे एयरपोर्ट्स को बंडल कर निजी कंपनियों को ऑफर करने जा रही है. इन एयरपोर्ट्स को लंबी अवधि की लीज पर देने की तैयारी है. ताकि निजी कंपनियां उनका संचालन और विकास कर सके.
इन 11 एयरपोर्ट्स का हो सकता है. निजीकरण जिन 11 एयरपोर्ट्स का निजीकरण संभावित है. उनमें अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, रायपुर, त्रिची, इंदौर, कुशीनगर, गया, औरंगाबाद, हुबली और कांगड़ा शामिल हैं. इन एयरपोर्ट्स को एक साथ पैकेज के रुप में पेश किया जाएगा. इस चरण को लेकर सरकारी स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं और रिपोर्ट मिलने के बाद औपचारिक फैसला जल्द लिए जाने की संभावना है. बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट से हर हफ्ते औसतन 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t