दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट रैकेट का किया पर्दाफाश, बंधन बैंक के खाता से 1.20 करोड़ रुपए का साइबर फ्रॉड, 8 आरोपी गिरफ्तार होकर पहुंचे जेल

Durg Police busts mule account racket, cyber fraud of Rs 1.20 crore from Bandhan Bank account, 8 accused arrested and sent to jail

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट रैकेट का किया पर्दाफाश, बंधन बैंक के खाता से 1.20 करोड़ रुपए का साइबर फ्रॉड, 8 आरोपी गिरफ्तार होकर पहुंचे जेल

दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बंधन बैंक के ‘म्यूल अकाउंट’ रैकेट का पर्दाफाश किया है. सुपेला थाना और एसीसीयू यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 27 खातों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपये के अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें भिलाई के ख़ुर्शीपार, सुपेला, सेक्टर 4 और दुर्ग के आरोपी शामिल हैं.
भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह जांच भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित "समन्वय पोर्टल" से मिली जानकारी के आधार पर शुरु की गई थी. करीब एक महीने पहले मामला दर्ज किया गया और उसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरु की.
पोर्टल की रिपोर्ट में सामने आया कि बंधन बैंक की नेहरु नगर शाखा में खोले गए कई खातों का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी की रकम के लेनदेन और उसे वैध दिखाने के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने इन खातों की निगरानी कर संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया. साइबर टीम और सुपेला थाना की संयुक्त कार्रवाई में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी रैकेट के मुखिया के निर्देश पर खातों का इस्तेमाल कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कुछ लोग खाताधारक थे. जबकि अन्य लोग रकम ट्रांसफर और वितरण में शामिल थे.
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस तरह के म्यूल अकाउंट का उपयोग ऑनलाइन ठगी, फर्जी निवेश और बैंकिंग धोखाधड़ी में अक्सर किया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बैंक खाता या पासवर्ड न दें और संदिग्ध गतिविधि होने पर फौरन पुलिस को खबर करें.
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि रैकेट में शामिल लोग बड़े पैमाने पर साइबर ठगी कर रहे थे. अब तक मिले सबूतों और गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ के आधार पर अन्य सहयोगियों की पहचान करने के लिए भी जांच जारी है.
27 म्युल अकाउंट धारकों में सुपेला के रावणभाटा निवासी रनजीत महानंद, ख़ुर्शीपार निवासी प्रमिला जंघेल, सेक्टर 32 निवासी के आकाश राव, रिसाली सेक्टर निवासी विपिन कुमार सिरसाम, सेक्टर 5 निवासी मानवी बेरी, जुनवानी निवासी आशीष गुप्ता, पिंकी कुर्रे कोहका, सुपेला निवासी रमाकान्त बंसोड़ को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी
रनजीत महानंद पिता जेहेल महानंद उम्र 24 साल निवासी रावणभांठा, सुपेला, दुर्ग
श्रीमती परमीला बाई पति कमल नारायण जंघेल उम्र 48 वर्ष, निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार
के. आकाश राव पिता के. डिलेश्वर राव उम्र 20 साल निवासी सेक्टर-02, भिलाई भट्ठी
विपिन कुमार सिरसाम पिता शंकर लाल सिरसाम उम्र 35 साल निवासी रिसाली सेक्टर-31, भिलाई
श्रीमती मानवी बेरी पति स्व किशन बेरी उम्र 49 साल निवासी सेक्टर-04, भिलाई
आशीष गुप्ता पिता स्व रामलाल गुप्ता उम्र 42 साल निवासी दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, सुपेला
पिंकी कुर्रे पिता गोविंद दास कुर्रे उम्र 36 साल निवासी आदित्य नगर, मोहन नगर, दुर्ग
एक अन्य आरोपी
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t