महिला मंडल विवाद के बीच तिरंगे का अपमान, भाजपा पार्षद पर गंभीर आरोप, फोटो वायरल, BJP विधायक ने जूते पहनकर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Insult of the tricolor amid the Mahila Mandal dispute, serious allegations against BJP councilor, photo goes viral, BJP MLA hoisted the national flag wearing shoes

महिला मंडल विवाद के बीच तिरंगे का अपमान, भाजपा पार्षद पर गंभीर आरोप, फोटो वायरल, BJP विधायक ने जूते पहनकर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गरियाबंद में महिला मंडल विवाद के बीच तिरंगे का अपमान, भाजपा पार्षद पर गंभीर आरोप, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

गरियाबंद : गरियाबंद जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां पूरे देश में तिरंगे के सम्मान और शान के साथ ध्वजारोहण किया जा रहा था. वहीं गरियाबंद में महिला मंडल भवन के बाहर एक घटना ने राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुंचा दी. आरोप है कि भाजपा की वार्ड नं. 13 की पार्षद बिंदु सिन्हा ने महिला मंडल भवन में ध्वजारोहण के दौरान जल्दबाजी और जबरदस्ती में राष्ट्रीय ध्वज को इतनी जोर से खींचा कि वह खंभे से टूटकर सीधे जमीन पर गिर गया.
गवाहों के मुताबिक यह नजारा कुछ सेकंड का था. लेकिन उसका असर लंबे समय तक रहेगा. मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि झंडा गिरने के बाद भी पार्षद कुछ देर तक मूकदर्शक बनी रहीं और उसे फौरन उठाने का प्रयास नहीं किया. कई लोगों ने इस घटना की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर दीं. जो अब वायरल हो रही है.
जानकारों का कहना है कि यह कृत्य राष्ट्रीय ध्वज संहिता और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 की कंडिका 10 व 2.2 की कई धाराओं के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज का अपमान की श्रेणी में आता है. तिरंगे को भूमि पर रखना या गिरने देना सीधा-सीधा उसके सम्मान के खिलाफ है.
गरियाबंद के महिला मंडल भवन को लेकर महीनों से दो गुटों में तनातनी चल रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद पार्टी समर्थित कुछ महिलाएं इस भवन पर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रही हैं. इसी विवाद के चलते 15 अगस्त को माहौल और गरम हो गया.
चश्मदीदों के मुताबिक पार्षद बिंदु सिन्हा स्कूटी से तेजी से पहुंचीं और बिना औपचारिक प्रक्रिया के झटके से ध्वजारोहण करने लगीं. इसी जल्दबाजी में तिरंगा गिर पड़ा. जब इस बारे में पार्षद बिंदु सिन्हा से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई दी कि “झंडा गिरा नहीं, बल्कि ध्वजारोहण की तैयारी के लिए जमीन पर रखा गया था.” हालांकि, कानूनी जानकारों और राष्ट्रीय ध्वज संहिता के मुताबिक तिरंगे को जमीन पर रखना भी उसके सम्मान के खिलाफ है. चाहे वह किसी भी तैयारी का हिस्सा क्यों न हो.
देश भर में भाजपा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया. लेकिन इसी पार्टी की पार्षद द्वारा तिरंगे के सम्मान में लापरवाही ने विरोधियों को हमला बोलने का मौका दे दिया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अब इसे मुद्दा बनाकर भाजपा पर निशाना साध सकते हैं.
अब सवाल यह है कि क्या इस मामले में प्रशासन राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा?
या यह मामला भी राजनीतिक रस्साकशी में दब जाएगा?
गरियाबंद में इस घटना ने न सिर्फ महिला मंडल विवाद को और भड़का दिया है. बल्कि तिरंगे के सम्मान पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

BJP विधायक ने जूते पहनकर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रतलाम/आलोट : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट से भाजपा विधायक व प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय ने एक निजी विद्यालय में आयोजित समारोह में पैरों में जूते पहनकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
विधायक मालवीय के इस कृत्य ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो सामने आ जाने के बाद इसकी कड़ी निंदा की जा रही है. वायरल वीडियो में मालवीय को जूतों सहित झंडा वंदन करते देखा जा सकता है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
इस मामले पर विधायक की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है. और ऐसे अवसर पर इस तरह की लापरवाही गलत संदेश देती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB