कबीरपंथी धर्मगुरु के आश्रम में हमला, प्रकाश मुनि के बेटे को जान से मारने की धमकी, फेंके गए पत्थर और बम, 16 आरोपी गिरफ्तार, दीपक बैज- निंदनीय घटना

Attack on the ashram of Kabirpanthi religious leader threat to kill Prakash Muni son stones and bombs thrown 16 accused arrested Deepak Baij condemnable incident

कबीरपंथी धर्मगुरु के आश्रम में हमला, प्रकाश मुनि के बेटे को जान से मारने की धमकी, फेंके गए पत्थर और बम, 16 आरोपी गिरफ्तार, दीपक बैज- निंदनीय घटना

बलौदाबाजार : छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील स्थित दामाखेड़ा आश्रम में शुक्रवार रात हमला किया गया. यह घटना उस समय घटी जब कबीर गुरु प्रकाश मुनिनाम के बेटे उदित मुनिनाम साहेब और गांव के सरपंच पूर्णिमा देवांगन के परिवार के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद ने हिंसक रुप ले लिया और 30-40 ग्रामीणों ने आश्रम पर लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया. घटना सिमगा थाना क्षेत्र की है.
इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दामाखेड़ा कबीरपंथियों का आस्था का केंद्र है और वहां रात लोगों ने हमला किया. यह बहुत ही निंदनीय घटना है. अभी हम लोग दामाखेड़ा जा रहे हैं. वहां आश्रम के लोगों से चर्चा करेंगे.
मिली जानकार के मुताबिक सरपंच पूर्णिमा देवांगन के पति पूरण देवांगन के चाचा के घर के सामने प्रकाश मुनि के बेटे ने पटाखे फोड़ दिए थे. पहले से चली आ रही रंजिश के चलते विवाद बढ़ गया और यह झगड़ा देर रात हिंसक घटना में बदल गया.
1 नवंबर की रात पटाखे जलाने को लेकर हुई बहसबाजी के बाद करीब 9:45 बजे कुछ ग्रामीण लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में जबरदस्ती प्रवेश कर गए. आरोप है कि उन्होंने वहां उदित मुनि को जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दी. बम पटाखा फेंक दिया. इसके साथ ही पत्थरबाजी भी की गई.
प्रकाश मुनि की शिकायत पर पुलिस ने दामाखेड़ा के सरपंच पति समेत अन्य लोगों पर FIR दर्ज किया है. इस मामले के बाद पुलिस ने धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. सिमगा थाने में 15 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई. और पुलिस ने अब तक 116 लोगों को हिरासत में ले लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों की पहचान शुरु की है और उनकी धरपकड़ जारी है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके.
दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद है. और हालात अब नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रात में आश्रम पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.
SDOP एश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने हुजज्जबाजी की है. आश्रम के अंदर पटाखे फेंके गए हैं. फटाखे जलाने को लेकर ग्रामीणों और उदित मुनि के बीच विवाद हुआ था. कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी हालात नियंत्रण में है.
दामाखेड़ा आश्रम पर कबीरपंथी समाज की बड़ी आस्था है. समय-समय पर यहां संत कबीर के उपदेशों और शिक्षाओं को लेकर चर्चा और कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कबीरपंथ के गुरु परंपरा का ये प्रसिद्ध स्थल भी है. बड़ी तादाद में कबीर पंथ से जुड़े लोग यहां आते रहते हैं. कबीर जयंती और गुरु पूर्णिमा पर यहां विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आयोजन में बड़ी तादाद में लोग शामिल होने के लिए यहां पहुंचते हैं.
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही बलौदाबाजार में बड़ा बवाल हुआ था. जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने को लेकर हुए विवाद के बाद 10 जून को बलौदा बाजार कलेक्टर-एसपी के दफ्तर में आग लगा दी गई थी. इस घटना के दौरान कई कारें और बाइक जला दी गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb