नाबालिग साली को लेकर जीजा फरार, ढूंढने के लिए थाना प्रभारी मांग रहे रिश्वत, गोद में मासूम बच्चे को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची महिला ने लगाई गुहार
Brother-in-law absconded with his minor sister-in-law, police station in-charge was demanding bribe to find her, woman reached SP office with her innocent child in her lap and pleaded
अंबिकापुर : गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढने पीड़ित परिवार गुहार लगा रहा है. इधर पुलिस नाबालिग को ढूंढने के बजाय पीड़ित परिवार से ही पैसों की मांग कर रही है. अपनी गोद में मासूम बच्चे को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची महिला ने जो आरोप लगाए हैं. वो काफी गंभीर हैं. अब एएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र की रहने वाली इस महिला का आरोप है कि उसके पति उसकी नाबालिग बहन को भगा कर ले गया है. इसकी शिकायत जब पीड़िता ने दरिमा थाने में की तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उससे ही पैसों की मांग शुरु कर दी.
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस 2 से 3 बार नाबालिग लड़की को ढूढने की बात कहकर उससे गाड़ी के खर्चे के साथ खाने पीने का पैसा भी ले चुकी है और अब 25 हजार रुपयों की मांग दरिमा थाना प्रभारी के द्वारा की जा रही है. इससे परेशान होकर पीड़िता ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ मिलकर इसकी शिकायत एसपी से की है.
इधर एएसपी का कहना है कि दरिमा थाने में नाबालिग लड़की के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और दरिमा थाना प्रभारी को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिये गए हैं. बड़ा सवाल ये की सरगुजा में पहले ही नाबालिग लड़कियां मानव तस्करी की शिकार हो रही हैं. ऐसे मामलो में आईजी ने भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
मगर सरगुजा पुलिस नाबालिगों के गुम होने के मामले में लापरवाही बरतती नजर आ रही है. जिससे पीड़ित परिवार परेशान होने पर मजबूर है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर एएसपी के निर्देश के बाद दरिमा पुलिस नाबालिग को ढूंढने में कितनी दिलचस्पी दिखाती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



