दिल दहला देने वाली वारदात, देर रात घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, छत में छिपा मिला आरोपी गिरफ्तार

Heart-wrenching incident, a fatal attack on a young man after entering his house late at night, he died while being taken to the hospital, the accused was found hiding in the roof, arrested

दिल दहला देने वाली वारदात, देर रात घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, छत में छिपा मिला आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देर रात एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में देर रात करीब दो बजे आरोपी संजय खेरवार मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा पिता अंबिका कुशवाहा के घर में घुसकर उस पर घातक हमला कर फरार हो गया. गंभीर रुप से घायल ओमप्रकाश को अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने फौरन आरोपी की तलाश शुरू की और उसे उसके घर की छत पर छिपा हुआ पाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाया है.
सूत्रों के मुताबिक मृतक ओमप्रकाश ने पहले भी आरोपी संजय खेरवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कत्ल की असल वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हर संभव एंगल से जांच की जा रही है.
इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI