कबीरधाम में पिकनिक मनाने गए छात्राओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 11 लोग अस्पताल में भर्ती, जानिए मधुमक्खी के हमले से कैसे बचें?
Bees attacked girl students who had gone for picnic in Kabirdham, 11 people admitted to hospital, know how to avoid bee attack?
कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के गर्ल्स कॉलेज से पिकनिक मनाने गए छात्राएं व स्टॉफ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे 11 लोग घायल हो गए. सभी को डॉयल 112 और निजी वाहन से अस्पताल लाया गया है.
जानकारी के अनुसार, ये पूरी घटना बुधवार सुबह गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं और स्टॉफ पिकनिक मनाने के लिए सरोदा जलाशय के आसपास पहुंचे थे. पिकनिक के दौरान वे खाना बना रहे थे .तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. डॉयल 112 और निजी वाहन से सभी को अस्पताल लाया गया.
इसमें भारती चंद्रवंशी (35), महेश्वरी साहू (22), निशा मानिकपुरी (22), पूर्णिमा साहू (23), रोशनी साहू (24), गिरधारी लाल (32), खुशमंजली पात्रे (21), बल्लू कुमार (40), रोशनीकौशिक (24), कीर्ति गुप्ता(25), निलांचल (20), निशा बिशहरिया (63), मिनेश्वरी (25) घायल हुई। प्राथमिक उपचार के बाद इनकी हालत में सुधार हुआ.
तीन छात्राओं को ज्यादा काटने के चलते कुछ घंटे ज्यादा समय तक ऑब्जर्वेशन के लिए रोका गया था। तत्काल उपचार मिलने से वे जल्द सामान्य हो पाए.
सिविल सर्जन ने डॉ. केशव प्रसाद ध्रुव ने बताया कि सभी की हालात सामान्य रही. समय पर अस्पताल पहुंच गए थे, जिसके चलते उपचार सही समय पर हो पाया. किसी की हालत खराब नहीं थी. सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
इस तरह से बचे मधुमक्खियों के हमले से
- मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए, तुरंत किसी बंद जगह की ओर भागें.
- अगर आप आश्रय से काफी दूर हैं, तो झाड़ियों से भागकर मधुमक्खियों का ध्यान भटकाएं.
- पानी में न कूदें.
- अगर आपको डंक लग जाए, तो जितनी जल्दी हो सके डंक को बाहर निकालें.
- डंक वाली जगह को एंटीसेप्टिक साबुन या क्लीनर से साफ करें.
- डंक वाली जगह पर गीला कपड़ा रखें या बर्फ़ का सेक करें.
- अगर आपको डंक वाली जगह के अलावा अन्य जगहों पर सूजन दिखे, साथ ही पेट में ऐंठन, उल्टी, दस्त, निम्न रक्तचाप और पित्ती जैसे लक्षण दिखें, तो आपको अस्पताल जाना चाहिए।
- मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए, चमकदार वस्तुएं या गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
- मधुमक्खियां कोलोन, परफ्यूम और तेज़ खुशबू वाले कपड़ों से भी आकर्षित होती हैं.
- छत्ते के सामने आने पर झटकेदार हरकतों से बचना चाहिए.
- जब आप पैदल यात्रा कर रहे हों तो मधुमक्खियों के झुंड से कैसे बचें? हाइक पर जाते समय आपको चमकदार वस्तुएं या गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि ये मधुमक्खियां आकर्षित करती हैं। इसके अलावा, कोलोन, परफ्यूम और तेज खुशबू वाले कपड़े पहनने से भी बचें क्योंकि मधुमक्खियां इनसे भी आकर्षित होती हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



