चार महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे देवर ने नशे में विवाद के बाद पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर भाभी की कर दी हत्या, प्रेमी फरार, तलाश जारी

The brother-in-law, who was living in a live-in relationship for four months, killed his sister-in-law by beating her with a stone and a stick after a drunken argument, the accused is absconding, search is on

चार महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे देवर ने नशे में विवाद के बाद पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर भाभी की कर दी हत्या, प्रेमी फरार, तलाश जारी

सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में नशे की हालत में विवाद होने पर देवर ने भाभी की पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. कुछ महीने से देवर-भाभी लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. दोनों साथ में गांव में शराब पीने गए थे. जहां दोनों के बीच विवाद हो गया. यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नीचौकी के तेंदूघाट का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कुन्नी ग्राम के तेंदूघाट निवासी मानकुवंर उम्र 42 साल को छोड़कर उसका पति देवचंद दास अलग रह रहा था. मानकुंवर को छह महीने पहले उसका देवर विष्णु दास अपने साथ ले गया. तब से दोनों साथ में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद भी होता था.
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम दोनों गांव में ही घूम-घूमकर शराब पी रहे थे। शाम को दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद विष्णु दास ने मानकुंवर से मारपीट की और खींचते हुए उसे घर लेकर आया.
रात को विष्णुदास ने मानकुंवर के सिर और चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया. जब मानकुंवर बेहोश हो गई तो वह भाग निकला. अत्यधिक खून बहने से रात में मानकुंवर की मौत हो गई.
सोमवार की सुबह मृतका मानकुंवर का छोटा देवर सिया दास उसके घर पहुंचा तो मानकुंवर का खून से लथपथ शव पड़ा देखा. इसकी खबर कुन्नी पुलिस चौकी को दी गई. खबर पर कुन्नी चौकी प्रभारी मनोज सिंह के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम अंबिकापुर से मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले में मृतका के साथ लिव इन में रह रहा देवर विष्णु दास रात से ही फरार है. पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI