सेक्स करने का झांसा देकर घर बुलाकर कर दी हत्या, जंगल में फेंकी लाश, पुलिस ने प्रेमिका को पिता समेत गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Called her home on the pretext of having sex, murdered her, body thrown in the forest, police arrested the girlfriend along with her father and sent them behind bars.

सेक्स करने का झांसा देकर घर बुलाकर कर दी हत्या, जंगल में फेंकी लाश, पुलिस ने प्रेमिका को पिता समेत गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

राजनांदगांव : जिस्म की चाहत में प्यार के दर्दनाक अंत का एक मामला सामने आया है. बार-बार संबंध की चाह रखने वाले प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने पिता के साथ मिलकर दर्दनाक मौत की सजा दे दी. प्रेमिका ने अपने प्रेमी को संबंध बनाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. प्रेमी के कपड़े घर से कुछ किलोमीटर दूर जला दिए और उसकी लाश को जंगल के नाले में फेंक दिया और उस पर टूटी हुई डालियां ढक दी, जिससे हत्या का राज न खुले.
लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और गुनहगार कितना भी होशियार क्यों न हो, कोई न कोई सबूत जरुर छोड़ता है… हुआ भी कुछ ऐसा ही. कत्ल के इस मामले बाप-बेटी की चालाकी नहीं चली और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है.
बता दें कि मृतक सुनील कुमार 22 जनवरी को राजनांदगांव अदालत में पेशी के लिए निकला था. लेकिन दूसरे दिन तक भी वापिस नहीं लौटने और लगातार फोन बंद आने पर परिजनों ने चार-पांच दिन तक रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों में उसकी खोजबीन की. लेकिन फिर भी उसका कोई पता नहीं चला.
27 जनवरी को उसके बड़े भाई पवन कुमार उइके ने खड़गांव थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने लापता सुनील की खोजबीन शुरु की. इस दौरान होने के बाद उसकी मोबाइल लोकेशन और सीडीआर जांच में पता चला कि खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव निवासी सीमा उइके ने 22 और 23 जनवरी की रात को सुनील के मोबाइल पर फोन किया था. जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया.
वहीं पुलिस को सुनील का बैग भी घोड़ागांव के एक खेत के पास मिला. इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI