झाड़ियों के पास संदिग्ध हालत में मिला जिला अस्पताल के कर्मचारी का शव, पास ही खड़ी मिली स्कूटी, फैली सनसनी, खुदकुशी की आशंका
Dead body of district hospital employee found in suspicious condition near bushes scooter found parked nearby sensation spread fear of suicide
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लाश मिली. लाश मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया. मोपका के कुटी पारा एनीकट के पास अधेड़ शख्श की लाश इमली पेड़ के नीचे मिली है. बताया जा रहा है मृतक कीट नाशक सेवन कर खुदकुशी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक देवरी खुर्द के रहने तोमन सिंह चौहान पिता रामसहाय चौहान उम्र 60 साल कल रात अपने घर से निकले थे और रात मे आसपास के लोगो ने मृतक तोमन सिँह को कुटिपारा में इमली पेड़ के पास काफी देर तक बैठे हुए देखा था. मृतक तोमन बिलासपुर जिला अस्पताल मे पदस्थ थे, मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था. जिससे जहर पी लेने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सच क्या है वो पी एम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस ने शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



